0 1 min 2 mths
Spread the love

कन्नौज जिले में अखिलेश यादव के सामने उनके ही कार्यकर्ता मारपीट करने लगे. दरअसल सपा अध्यक्ष अपने सांसदीय क्षेत्र में पहुंचे थे जहां उनके समर्थको का तांता लग गया. माला पहनाने और सेल्फी लेने वालों की होड़ लग गई और देखते-देखते धक्का-मुक्की हुई और मारपीट होने लगी. मारपीट देखकर अखिलेश के सुरक्षाकर्मी दौड़कर आए. उन्होंने समर्थकों को अलग-अलग किया.

बता दें कि अखिलेश यादव शुक्रवार को कन्नौज दौरे पर थे अखिलेश पहले गुरसहायगंज के गौरियापुर गांव पहुंचे, वहां पूर्व विधायक कलियान सिंह दोहरे की मां के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद वह छिबरामऊ स्थित अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पूर्व सचिव डॉ. मतीन हुसैन के आवास के लिए रवाना हुए. मुख्य बाजार के पास बड़ी संख्या में सपा समर्थक उनका स्वागत करने के लिए खड़े थे. अखिलेश का काफिला जैसे ही पहुंचा उनके साथ सेल्फी लेने और माला पहनाने की होड़ मच गई. इस दौरान दो सपा समर्थक आपस में टकरा गए. उन्होंने एक-दूसरे की कॉलर पकड़ ली. अखिलेश के सुरक्षाकर्मियों ने दोनों को उनके पास से हटा दिया. पीछे जाते ही वह एक-दूसरे पर टूट पड़े. मारपीट करने लगे. मुक्के बरसाने लगे. मारपीट से वहां अफरा-तफरी मच गई. तुरंत अखिलेश के सुरक्षाकर्मी भागकर आए. उन्होंने बीच-बचाव किया.

मारपीट करने वाले दोनों सपाई वीडियो वायरल होने के बाद मिली जानकारी के अनुसार, मारपीट करने वाले दोनों सपा के समर्थक हैं और इनकी पहचान राजीव यादव और अब्दुल्ला खान के रूप में हुई है. दोनों विरतिया मोहल्ले के रहने वाले हैं. सपा समर्थक ने बताया- सपा नगर अध्यक्ष रवि गुप्ता और राजीव यादव अखिलेश यादव का स्वागत करने पहुंचे थे. इसी दौरान अब्दुल्ला ने रवि गुप्ता की जेब में चोरी के इरादे से हाथ डाल दिया, जिसे चोर समझकर उन्होंने पकड़ लिया. इस बीच राजीव यादव और रवि गुप्ता ने मिलकर अब्दुल्ला के साथ मारपीट शुरू कर दी. दोनों ही सपा कार्यकर्ता हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Somewhere in news