यूपी में अपराधी कितने ज्यादा बेखौफ हैं इसका उदाहरण राजधानी लखनऊ और कानपुर हाईवे पर उन्नाव में देखने को मिला है. यहां हाईवे पर ही बीच सड़क ही एक युवक को मारकर उसका शव टांग दिया गया है. हाईवे पर बने डिवाइडर पर लगे बिजली के खंभे पर शव को लटका देख लोगों में सनसनी फैल गई. तत्काल पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने शव को खंभे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. युवक के सिर से खून निकल रहा था. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि हत्या कहीं और करने के बाद यहां पर शव को टांगा गया है. फिलहाल शव की शिनाख्त भी नहीं हो सकी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. आसपास के सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है.
लखनऊ-कानपुर हाईवे पर किला चौकी क्षेत्र अंतर्गत नवीन मंडी पुल के पास डिवाइडर के बीच लगे खंभे पर लोगों ने एक 40 वर्षीय युवक का सुबह फंदे से लटकता देखा. फोन से इसकी सूचना पुलिस को दी गई. इस तरह से शव लटके होने की खबर मिलते ही हड़कंप मच गया. कुछ देर में ही कोतवाली व दही थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिसकर्मियों ने शव को नीचे उतारा तो उसके सिर से खून निकल रहा था. कयास लगाया जा है कि कहीं पर हत्या करने के बाद शव यहां लाकर फांसी का रूप दिया गया है. पुलिस ने आसपास के लोगों से शव की शिनाख्त की भी कोशिश की लेकिन कोई सफलता नहीं मिल सकी.
इंस्पेक्टर कोतवाली के मुताबिक कई पहलुओं पर जांच की जा रही है. पुलिस हाईवे की तमाम दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही शिनाख्त के साथ मामले का खुलासा कर लिया जाएगा.
















Leave a Reply