सुलतानपुर से एक ट्रेन यात्री के मौत के मुंह में समा जाने का लाइव वीडियो सामने आया है. यह यात्री चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहा था. इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह सीधे पटरी पर गिर गया. ट्रेन से कटने के कारण उसकी मौत हो गई. पूरी घटना स्टेशन पर लगे सीसीटीवी में कैद हुई है. अब यही मौत का लाइव वीडियो वायरल हो रहा है. जल्दबाजी के चक्कर में मौत के मुंह में समा गया यात्री राजस्थान से अयोध्या दर्शन के लिए आया था जिस दौरान घटना हुई यात्री की पत्नी भी उसके साथ थी. पति को इस तरह दो हिस्सों में कटा देख वह बदहवास हो गई. जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
पटना कोटा एक्सप्रेस ट्रेन से बुधवार को राजस्थान के दस श्रद्धालु सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन पर उतरे थे. इनमें पांच पुरुष और पांच महिलाएं शामिल हैं. सभी अयोध्या दर्शन के लिए आए थे। यहां से अयोध्या जाने के लिए सभी को ट्रेन पकड़ना था. इसी दौरान छत्रपति साहूजी महाराज टर्मिनल से छपरा के मध्य चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन प्लेटफार्म एक पर आ गई.
जानकारी के आभाव में श्रद्धालुओ में से राजस्थान के चित्तौड़गढ़ निवासी श्यामसुंदर काबरा (70) ट्रेन पर चढ़ने लगे. एकाएक उनका पैर फिसल गया और वे सीधे पटरी के नीचे चले गए. पूरी ट्रेन उनके ऊपर से गुजर गई तो लोगों ने उन्हें बेहद गंभीर हालत में देखा. जीआरपी ने तत्काल चिकित्सको को बुलाया. चिकित्सक ने उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज ले चलने को कहा. यहां चिकित्सको की टीम ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम में भेजा है.
















Leave a Reply