फर्रुखाबाद के मंदिर में गणपति प्रतिमा की स्थापना को लेकर गदर, दो पक्षों में बीच सड़क पर खूनी संग्राम

Spread the love

फर्रुखाबाद जिले के मऊदरवाजा थाना क्षेत्र के टिलिया अहमदगंज में गणेश प्रतिमा स्थापित करने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि मामला हिंसक झड़प में तब्दील हो गया. इस घटना में दोनों पक्षों के बीच बीच सड़क पर जमकर लाठी-डंडे चले, जिसके चलते आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

मंदिर में गणेश प्रतिमा रखने पर विवाद
जानकारी के अनुसार, टिलिया अहमदगंज में एक मंदिर में गणेश प्रतिमा स्थापित करने को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ था. ये विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष के दबंगों ने गाली-गलौज शुरू कर दी और मामला हाथापाई तक पहुंच गया. दबंगों ने लाठी-डंडों से पीड़ित पक्ष पर हमला किया, जिससे पूरे इलाके में तनाव फैल गया. 

बीच सड़क मारपीट, ईंट-पत्थर चले
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले और ईंट-पत्थर भी फेंके गए. दबंगों ने पीड़ित पक्ष को बीच सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया. घायल हुए लोगों में से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है और उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

वीडियो हुआ वायरल
इस पूरी घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें देखा जा सकता है कि दबंग बेखौफ होकर बीच सड़क पर लोगों को पीटते नजर आ रहे हैं. वीडियो में स्पष्ट रूप से लाठी-डंडे चलाते हुए दबंगों की गुंडागर्दी दिख रही है, जबकि पीड़ित जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते दिखाई दे रहे हैं.

पुलिस ने की कार्रवाई
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में किया. पुलिस ने कहा है कि वीडियो की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. पीड़ित पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

तनावपूर्ण स्थिति
घटना के बाद इलाके में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है. पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि स्थिति को नियंत्रण में रखा जा सके. स्थानीय लोगों का कहना है कि धार्मिक मुद्दों को लेकर इस तरह की हिंसा नहीं होनी चाहिए. इसके साथ ही लोगों ने प्रशासन से दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *