मैनपुरी के करहल चेयरमैन की पत्नी के मैरिज होम पर गरजा बुलडोजर, देखते ही देखते मिट्टी में मिल गई बिल्डिंग

Spread the love

मैनपुरी में रविवार को करहल चेयरमैन की पत्नी के मैरिज होम पर बुलडोडर गरजा. सपा चेयरमैन अब्दुल नईम की पत्नी फरजाना बेगम के मैरिज होम पर रविवार को बुलडोजर चला. भारी पुलिस बल की मौजूदगी में देखते ही देखते पूरा मैरिज होम ध्वस्त दिया गया. बीते वर्ष तहसीलदार न्यायालय ने तालाब की भूमि में बने मैरिज होम की बेदखली के आदेश जारी किए थे. अपर जिलाधिकारी न्यायिक न्यायालय द्वारा अपील भी खारिज कर दी गई थी.

एसडीएम करहल नीरज द्विवेदी ने बताया कि तहसीलदार न्यायालय ने एक साल पहले तालाब की भूमि में बने फरजाना बेगम के मैरिज होम की बेदखली के आदेश जारी किए थे. इसके बाद अपर जिलाधिकारी न्यायिक के यहां अपील दायर की गई थी. अपील खारिज होने के बाद तीन दिन का नोटिस दिया गया. कब्जा न हटाए जाने पर बुलडोजर से मैरिज होम को ध्वस्त करा दिया गया है.

करहल के पूर्व चेयरमैन संजीव यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिकायत की थी कि नगर में तालाब समेत अन्य सरकारी जमीनों पर कब्जा कर अवैध निर्माण किए गए हैं. मामले में सीएम ने जिलाधिकारी को मैनपुरी को जांच कर कार्रवाई करने के आदेश दिए थे. डीएम के आदेश पर तत्कालीन एसडीएम करहल के नेतृत्व में जांच कमेटी गठित की थी. जांच में पाया गया था कि तालाब की भूमि पर ईदगाह कॉलोनी में चेयरमैन अब्दुल नईम की पत्नी फरजाना बेगम का मैरिज होम बना है.

स्थायी निर्माण होने के चलते तहसीलदार करहल न्यायालय में मुकदमा चलाया गया. इसमें मैरिज होम ध्वस्त कराने के आदेश 2 सितंबर 2023 को दिए गए थे. इसके विरुद्ध फरजाना बेगम ने अपर जिलाधिकारी न्यायिक के यहां अपील की थी. 9 जुलाई को एडीएम न्यायिक ने भी अपील खारिज कर दी थी. इसके बाद एसडीएम करहल की ओर से नोटिस जारी कर तीन दिन में अवैध निर्माण हटाने के निर्देश फरजाना बेगम को दिए गए थे.

तीन बाद भी निर्माण नहीं हटा तो रविवार को एसडीएम करहल नीरज द्विवेदी भारी पुलिस बल के साथ सुबह ही अवैध मैरिज होम पर पहुंच गए. देखते ही देखते पांच बुलडोजरों ने अवैध मैरिज होम को ध्वस्त करना शुरू कर दिया. शाम तक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में पूरा मैरिज होम ध्वस्त कर दिया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *