लेबनान में इजरायल की सबसे बड़ी फतह, चीफ नसरल्लाह समेत कई बड़े लड़ाके ढेर

Spread the love

बेरूत हमले में हिजबुल्ला नेता हसन नसरल्ला मारा गया है. इजरायली फौजों (IDF) ने बीती रात हुए हमलों में उसे ढेर करने की पुष्टि की है. इजराइली सेना ने तेल अवीव से प्रेस कांफ्रेस करते हुए हमलों की डिटेल दुनिया से साझा की है. इजराइली सेना ने शनिवार को दावा किया किया कि उसने बेरूत में शुक्रवार को किए गए एक हमले में हिजबुल्ला के नेता हसन नसरल्ला को मार गिराया. सेना ने कहा कि जब हिजबुल्ला का नेतृत्व बेरूत के दक्षिण में दहिया स्थित अपने मुख्यालय में बैठक कर रहा था तभी एक सटीक हवाई हमला किया गया। नसरल्ला तीन दशक से अधिक समय से हिजबुल्ला का नेतृत्व कर रहा था.

इजरायली सेना ने दावा किया है कि अब नसरल्लाह कभी दहशत नहीं फैला पाएगा. बेरुत हमले में उसे ढेर कर दिया गया है. उनका दावा है कि उसकी बेटी भी हमले में मारी गई है. हिजबुल्लाह का टॉप ऑर्डर करीब-करीब मार दिया गया है. हालांकि अभी इजरायल सरकार या इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू का अधिकारिक बयान नहीं आया है. इस बीच नेतन्याहू अमेरिका में संयुक्त राष्ट्र के आयोजन में संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में गए थे, वह अपना दौरा रद्द करके तेलअवीव लौट आए हैं.

हमास से हानिया और हिजबुल्लाह से नसरल्लाह का अंत हो चुका है. ईरान ने ओआईसी की बैठक बुलाई है. ईरान इस हमले की निंदा पर प्रस्ताव लाना चाहता है. हालांकि अभी ये साफ नहीं है कि ओआईसी का इस खबर पर क्या रुख अनपाएगा.

ईरान के सर्वोच्च नेता अली खामेनेई को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया

ईरान के सर्वोच्च नेता अली खामेनेई को कड़ी सुरक्षा के बीच सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है. सूत्रों के अनुसार, ईरान के सर्वोच्च नेता अली खामेनेई को एक सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित कर दिया गया है और वहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है.

इजरायल ने ब्रॉडकास्ट फ्रीक्वेंसी पर किया कब्जा

इजरायल ने बेरूत हवाई अड्डे के नियंत्रण टॉवर की प्रसारण फ्रीक्वेंसी पर कब्जा किया और एक ईरानी विमान को लेबनान में उतरने से रोकने का आदेश दिया है. लेबनान के एमटीवी नेटवर्क ने हाल ही में परिवहन और लोक निर्माण मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से बताया है (जिसका नेतृत्व हिज़्बुल्लाह के मंत्री अली हमिया कर रहे हैं) कि इजरायल ने बेरूत अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की प्रसारण फ्रीक्वेंसी पर कब्जा कर लिया है और हवाई अड्डे को आदेश दिया है कि एक ईरानी विमान को उतरने से रोका जाए. यदि इस आदेश का पालन नहीं किया गया, तो “बल प्रयोग” किया जाएगा. इसके बाद, लेबनान के परिवहन मंत्री (जिनका संबंध हिज़्बुल्लाह से है) ने ईरानी विमान को बेरूत में न उतरने का आदेश दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *