MP में हैवानियत का ऐसा मामला सामने आया है, जिसे देखने-सुनने वालों की रूह कांप उठी. यहां के रीवा जिले के मनगंवा थाने के पास यह वारदात हुई. यहां दो महिलाओं को जमीन में जिंदा ही दफना दिया. महिलाओं के ऊपर मोरंग डाल दी गई. पूरे घटनाक्रम का किसी ने वीडियो बनाया जोकि अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. महिलाओं को जमीन में जिंदा दफन करने के मामले की शिकायत पुलिस को की गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बता दें कि, मनगंवा की गगेव पुलिस चौकी में हिनौता जोरौट गांव में कुछ दबंग निजी जमीन पर सड़क बना रहे थे जिनका महिलाओं ने विरोध किया. गुस्साए दबंगों ने दो महिलाओं के ऊपर मोरंग डालकर जिंदा दफना दिया. विरोध करनेवाली महिलाओं को जिंदा दफन करते हुए ग्रामीणों ने देखा तो वे दौड़े और मोरंग में दबी महिलाओं को बाहर निकाला. मोरंग में दफनाने से उनकी हालत गंभीर हो चुकी थी.
सियासत गर्म
महिलाओं को जिंदा दफना देने की घटना को लेकर सियासत गर्म हो गई है. पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने इस घटना को लेकर भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा है. वहीं, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने भी घटना की निंदा करते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग की. बता दें कि रीवा में जमीनी विवाद में जबरन रोड बनाने को लेकर 2 महिलाएं के ऊपर हाइवा से मुरुम डालकर जान से मारने की कोशिश की गई. विरोध करने पर दोनों महिलाओं के ऊपर मालवा डाल दिया गया. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने खोदकर उन्हें बाहर निकाला .
PCC चीफ ने उठाये सवाल
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने घटना पर सवाल उठाते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “रीवा ज़िले की इस घटना ने एक बार फिर @BJP4MP शासन की महिला सुरक्षा पर गंभीर सवाल उठाए हैं. वैसे भी मध्य प्रदेश महिलाओं पर अत्याचार में पहले नंबर पर है. मोहन यादव जी, रीवा के मनगवां की इन बहनों को मुरुम में दबाया गया और उनकी जान लेने की कोशिश की गई. क्या आपकी सरकार से यह बहनें उम्मीद रख सकती हैं कि इस घटना की निष्पक्ष एवं त्वरित जांच होगी और उन्हें प्राथमिकता से न्याय मिलेगा? खैर, आपकी सरकार महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों को रोकने में बार-बार असफल हो रही है.”
भड़के अरुण यादव
पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने रीवा की घटना पर भड़कते हुए कहा, “रीवा जिले के मनगवां थाना क्षेत्र के ग्राम हिनोता का दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है, जहां महिलाओं द्वारा अपनी जमीन पर सड़क बनाने का विरोध किया तो दबंगों ने महिलाओं को मुरुम के नीचे दबा कर जिंदा दफनाने का प्रयास किया. भाजपा की सरकार में माफ़ियाओं का बोलबाला है, दलित, आदिवासी, महिलाओं को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है.”
















Leave a Reply