अब महोबा में ट्रेन पलटाने की कोशिश, ट्रैक पर रखा भारी भरकम पत्‍थर

Spread the love

यूपी में एक बार फ‍िर ट्रेन पलटाने की साजिश नाकाम हो गई है. कानपुर-बलिया के बाद अब महोबा में रेलवे ट्रैक पर भारी भरकम पत्‍थर रखकर ट्रेन पलटाने की कोशिश की गई. लोको पायलट की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया है. सूचना पर रेलवे पुलिस और स्‍थानीय पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. 

प्रयागराज-झांसी रेलवे ट्रैक की घटना 
दरअसल, यह घटना मानिकपुर रेलवे लाइन के बांदा महोबा रेलवे ट्रैक पर कबरई और मटोंध स्‍टेशन के बीच की है. यहां शनिवार दोपहर पैसेंजर ट्रेन महोबा स्‍टेशन से कबरई के लिए रवाना हुई. इस बीच पैसेंजर ट्रेन जैसे ही सुकौरा गांव के पास पहुंची झांसी-प्रयागराज रेलवे ट्रैक में पोल 1292/21 और 1293/3 के बीच बड़ा पत्‍थर रखा दिखा. लोको पायलट ने सूझबूझ से इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक लिया. 

रेलवे पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया 
लोको पायलट ने इसकी जानकारी रेलवे अफसरों को दी. सूचना पर रेलवे के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए. इस दौरान रेलवे ट्रैक पर पत्‍थर की जानकारी होने पर यात्रियों में भी हड़कंप मच गया. रेलवे के अफसरों ने ट्रैक की जांच की. इस दौरान रेलवे पुलिस ने एक नाबालिग युवक को हिरासत में ले लिया है उससे पूछताछ की जा रही है. बाद में रेलवे ट्रैक की जांच कर पैसेंजर ट्रेन को आगे की ओर रवाना कर दिया गया. रेलवे अधिकारियों की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. 

बलिया में एक्‍सप्रेस ट्रेन बेपटरी करने की कोशिश 

बता दें कि इससे पहले कानपुर में ट्रेन पलटाने की साजिश नाकाम हो गई थी. कानपुर में रेलवे ट्रैक पर गैस सिलेंडर और बारूद रखकर ट्रेन पलटाने की कोशिश की गई थी. इसमें एनआईए भी जांच कर रही है. वहीं, शनिवार को ही यूपी के बलिया में भी एक्‍सप्रेस ट्रेन को बेपटरी की खबरें आईं. बलिया में लखनऊ छपरा एक्‍सप्रेस बकुलहा माझी रेलवे ट्रैक पर एक विशालकाय पत्‍थर से टकरा गई. हालांकि, इमरजेंसी ब्रेक लगाने से बड़ा हादसा होने से टल गया. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *