कानपुर में लगातार रुक-रूककर बारिश हो रही है. घाटमपुर के बरौली गांव में एक घर की कच्ची दीवार अचानक से ढह गई. दीवार के नीचे दबने से चारपाई में लेटी बुजुर्ग की मौत हो गई. परिजनों ने पुलिस को बिना सूचना दिए बुजुर्ग के शव का अंतिम संस्कार कर दिया है. उधर कन्नौज में कच्चे मकान की छत गिरने से मलबे में दबकर दो बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई. घटना से परिजनों में कोहराम मच गया.

दीवार के नीचे दबकर बुजुर्ग की मौत घाटमपुर थाना क्षेत्र के बरौली गांव निवासी ओमकार ने बताया कि वह घर पर अपने भाई रज्जन लाल और मां ऊषा देवी(80) के साथ रहते हैं. घाटमपुर क्षेत्र में रुक-रूककर हो रही बारिश के बीच घर के अंदर बनी कच्ची दीवार तेज आवाज के साथ गिर गई. दीवार के नीचे दबने से चारपाई में लेटी बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गई. परिजन आनन-फानन में बुजुर्ग को घाटमपुर सीएचसी लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर बुजुर्ग को कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई. परिजन बिना पुलिस को सूचना दिए शव को गांव लेकर आए। जिसके बाद शव का अंतिम संस्कार एक घाट में किया गया है.
कन्नौज में बीती रात कच्ची छत गिरने से मलबे में दबने से परिवार के दो बच्चों की मौके पर मौत हो गई जबकि एक घायल हो गया. धड़ाम की आवाज सुनते ही आसपास व गांव के लोगों ने कड़ी मशक्कत कर मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला. वहीं इसकी सूचना एंबुलेंस व पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस से गांव के लोग सभी को उपचार के लिए हसेरन सीएससी ले आए. चिकित्सक ने दो बच्चों को मृत घोषित कर दिया वहीं एक को उपचार के लिए तिर्वा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. घटना से परिजनों में कोहराम मच गया.
















Leave a Reply