मुजफ्फरनगर में पुलिस के सामने ही कांवड़ियों का उत्पात, कार को तोड़-तोड़कर कूच डाला

Spread the love

UP के मुजफ्फरनगर में कांवड़ यात्रा को लेकर जिला पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किए थे. उसके बावजूद यहां कांवड़ियों का तांडव देखने को मिला है. छप्पर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे-58 में कांवड़ियों ने एक गाड़ी में जमकर तोड़फोड़ की है. इतना ही नहीं जब कार का ड्राइवर बचने के लिए ढाबे की ओर भागा तो कांवड़ियों ने वहां घुसकर भी मारपीट की.  

बताया जा रहा है कि यात्रा के दौरान कांवड़ियों ने कार की टक्कर लगने से कांवड़ खंडित होने का आरोप लगाया था. उसके बाद कार के ऊपर चढ़कर तोड़फोड़ की और हंगामा किया. गाड़ी में तोड़फोड़ का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दिखाई दे रहा है कि कांवड़ियों लातों से कार की छत पर चढ़कर उसमें तोड़फोड़ कर रहे हैं, जिससे कार की बॉडी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है.   

यह घटना मुजफ्फरनगर के छप्पर थाना क्षेत्र के दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे 58 की है, जहां हरिद्वार से गंगाजल लेकर अपने गंतव्य को जा रहे कुछ कावड़ियों ने एक कार सवार की जमकर पिटाई की. उसके बाद कार में तोड़फोड़ कर जाम लगाने की कोशिश भी की. इस घटना की सूचना पर सीओ सदर राजू कुमार साहू ने पुलिस फोर्स के साथ पहुंचकर मामला शांत कराया.  

पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ कांवड़ियों द्वारा लक्ष्मी फूड प्लाजा के पास कार को रोककर उसमें सवार लोगों के साथ मारपीट की जा रही है. यहां जब पुलिस पहुंची तो कांवड़ियों ने बताया कि करीब डेढ़ किलोमीटर पहले उन्हीं के ग्रुप के एक कांवडिए को गाड़ी टक्कर मारकर आई थी, जिसके बाद उन्होंने गाड़ी ओवरटेक की और लक्ष्मी ढाबे के पास रोककर उनके साथ मारपीट की. हालांकि इस दौरान कावड़िए यह नहीं बता पाए कि किसकी कावड़ खंडित हुई थी. बहरहाल उन्होंने अंत में कावड़ खंडित ना होने की पुष्टि की और वो अपने गंतव्य स्थान के लिए निकल गए. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *