0 1 min 2 weeks
Spread the love

वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर क्रिस गेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है. गेल ने खुद मुलाकात का वीडियो शेयर किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा. उन्होंने पीएम मोदी को हाथ जोड़कर नमस्ते किया. गेल के नमस्ते पर भारतीय फैंस फिदा हो गए हैं. उनके इस अंदाज की जमकर तारीफ हो रही है.

बता दें कि पीएम मोदी और जमैका के प्रधानमंत्री एंड्रयू होलनेस के बीच मंगलवार को नई दिल्ली स्थिति हैदराबाद हाउस में द्विपक्षीय शिखर बैठक हुई. जमैका में जन्मे गेल हैदराबाद हाउस में ही भारतीय प्रधानमंत्री से मिले. दोनों देशों के प्रधानमंत्री ने एक-दूसरे को बैट गिफ्ट किया.

होलनेस ने पीएम मोदी को जो बल्ला गिफ्ट किया, उसपर गेल का साइन था. 45 वर्षीय गेल ने मुलाकात का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ”भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं. जमैका टू इंडिया. वन लव.’ ‘यूनिवर्स बॉस’ के नाम से मशहूर गेल के वीडियो पर जमकर रिएक्शन आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, ”गेल का अंदाज वाकई कमाल था। भारतीयों की ओर से आपको ढेर सारा प्यार.” दूसरे ने लिखा, ”वाह। क्या नजारा है. जिंदगी में ऐसे पल कम देखने को मिलते हैं.” अन्य ने कहा, ”बातचीत के बाद गेल ने नमस्ते किया। वह कितने विनम्र हैं.”

पीएम मोदी ने होलनेस से बैठक के बाद कहा, ”भारत और जमैका के संबंध हमारे साझा इतिहास, साझा लोकतान्त्रिक मूल्यों और मजबूत जन आधारित संबंधों पर आधारित हैं. हमारे संबंधों को – कल्चर (संस्कृति), क्रिकेट, कामनवेल्थ (राष्ट्रमंडल) और कैरीकॉम अंकित करते हैं. आज की बैठक में हमने सभी क्षेत्रों में अपना सहयोग सुदृढ़ करने पर विचार किया और कई नयी पहलों की पहचान की. भारत और जमैका के बीच व्यापार और निवेश में वृद्धि हो रही है. जमैका की विकास यात्रा में भारत सदैव एक विश्वसनीय और प्रतिबद्ध विकास साझीदार रहा है. इस दिशा में हमारे सभी प्रयास जमैका के लोगों की आवश्यकताओं पर आधारित रहे हैं. आई-टेक तथा आईसीसीआर छात्रवृत्ति के माध्यम से हमने जमैका के लोगों के कौशल विकास और क्षमता निर्माण में योगदान दिया है.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Somewhere in news