टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) स्टेडियम में खेला जा रहा है. आज (25 अक्टूबर) मैच का दूसरा दिन है.अब न्यजीलैंड की टीम दूसरी पारी में बल्लेबाजी कर रही है. टॉम लैथम और डेवोन कॉन्वे बल्लेबाजी कर रहे हैं. न्यूजीलैंड का स्कोर 10 रन के करीब है.
भारतीय टीम की पहली पारी 156 के स्कोर पर सिमट गई. मिचेल सेंटनर ने अकेले 7 विकेट चटकाए. इस मुकाबले में टॉस न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 259 रन बनाए. भारत की ओर से वॉशिंगटन सुंदर ने सात विकेट लिए. देखा जाए तो इस मैदान पर न्यूजीलैंड टीम अपना पहला टेस्ट खेलने उतरी है. मौजूदा सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु में 16 अक्टूबर से खेला गया था, जिसमें रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम को 8 विकेट से हार मिली. पहला टेस्ट जीतकर कीवी टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. इस मैच से जुड़े अपडेट और स्कोरकार्ड के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें.
मैच में भारतीय टीम से मोहम्मद सिराज, केएल राहुल और कुलदीप यादव को बाहर किया गया. इन तीनों की जगह भारतीय टीम में आकाश दीप, शुभमन गिल और वॉशिंंगटन सुंदर की वापसी हुई है. वहीं न्यूजीलैंड टीम में मैट हेनरी की जगह मिचेल सेंटनर को शामिल किया गया. हेनरी ने बेंगलुरु टेस्ट में 8 विकेट हासिल किए थे.

भारत की पहली पारी की हाइलाइट्स: लापहरवाही के कारण टीम आउट
भारतीय टीम की पहली पारी में मिचेल सेंटनर की गेंदबाजी के कारण ताश के पत्तों की तरह ढह गई. सेंटनर ने 53 रन देकर 7 विकेट हासिल किए. इससे पूर्व भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. तीसरे ही ओवर में भारतीय टीम ने कप्तान रोहित शर्मा का विकेट गंवा दिया, जो टिम साउदी की गेंद पर बोल्ड हो गए. रोहित ने 9 गेंदों का सामना किया और वो अपना खाता भी नहीं खोल सके.
इसके बाद शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल ने दूसरे दिन सधी शुरुआत की. जब भारतीय टीम का स्कोर 50 रन हुआ तो टीम इंडिया को दूसरा झटका शुभमन गिल के रूप में लगा, गिल (30) को मिचेल सेंटनर ने LBW आउट किया. इसके बाद विराट कोहली आए जो महज 1 रन बनाकर बनाकर मिचेल सेंटनर की फुलटॉस गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए.

दूसरी ओर संभलकर खेल रहे यशस्वी जायसवाल ग्लेन फिलिप्स की गेंद पर डेरिल मिचेल को 30 रन पर कैच थमा बैठे. जायसवाल के आउट होने के बाद ऋषभ पंत (18) भी ग्लेन फिलिप्स की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए. पंत जब आउट हुए तो भारतीय टीम का स्कोर 83/5 था. इसके कुछ देर बाद ही सेंटनर की गेंद पर लंबा शॉट खेलने के चक्कर में सरफराज खान (11) विलियम ओरोर्के को कैच थमा बैठे.इसके बाद रविचंद्रन अश्विन (4) भी मिचेल सेंटनर का चौथा शिकार बने. अश्विन के आउट होने के समय भारतीय टीम का स्कोर 103/7 था. इसके बाद रवींद्र जडेजा (38) ने संघर्ष किया. लेकिन वह भी सेंटनर का 8वें विकेट के रूप में शिकार बने. आकाश दीप (6) और बुमराह (0) भी सेंटनर का शिकार बने. वॉशिंंगटन सुंदर 18 रन पर नाबाद रहे.
NZ की पहली पारी की हाइलाइट्स: सुंदर ने झटके सात विकेट
टॉस जीतकर खेलने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने सधी शुरुआत की. कीवी टीम ने एक समय 32 रन बना लिए थे, इसी स्कोर पर भारत को पहली सफलता मिली.मैच में अपना पहला ही ओवर करने आए रविचंद्रन अश्विन ने कीवी कप्तान टॉम लैथम (15) को गच्चा दिया और वह LBW आउट हो गए. न्यूजीलैंड को दूसरा झटका विल यंग (18) के रूप में गिरा. जो अश्विन की गेंद पर विकेटकीप पंत को कैच थमा बैठे. इसके बाद रचिन रवींद्र और डेवोन कॉन्वे (76) मिकर स्कोरकार्ड को 138 तक ले गए. यहां तक लग रहा था कि रचिन और कॉन्वे जम चुके हैं, पर अश्विन भारत के लिए एक बार फिर संकटमोचक बने और भारत को तीसरा विकेट दिलाया.
बेंगलुरु टेस्ट के प्लेयर ऑफ द मैच रचिन रवींद्र पुणे में भी रंग में लग रहे थे, ऐसा लग रहा था कि वह शतक जडेंगे, लेकिन वह वॉशिंंगटन सुंदर की फिरकी में फंस गए और 65 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हो गए. रचिन 197 के स्कोर पर आउट हुए. इसके बाद न्यूजीलैंड की टीम के खाते में 4 रन और जुड़े और विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम ब्लंडेल (3) रन बनाकर क्लीन बोल्ड हो गए. फिर सुंदर ने डेरिल मिचेल (18) को एलबीडब्ल्यू आउट करके न्यूजीलैंड को छठा झटका दिया.
ग्लेन फिलिप्स कुछ खास नहीं कर पाए और उन्हें भी सुंदर ने पवेलियन रवाना कर दिया. फिलिप्स के आउट होने के समय न्यूजीलैंड का स्कोर 236/7 रन था. इसके बाद सुंदर ने टिम साउदी (5), एजाज पटेल (4) और मिचेल सेंटनर (33) को आउट करके न्यूजीलैंड की पारी समेट दी. सुंदर ने 59 रन देकर सात विकेट चटकाए. पहली बार सुंदर ने टेस्ट इनिंग्स में पांच या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं. आर.अश्विन को तीन विकेट मिले.
















Leave a Reply