कानपुर के पांडुनगर में दीपावली की देर रात दम घुटने से कारोबारी दम्पति और उनकी नौकरानी की मौत हो गयी. प्राथमिक जांच में धुआं भरने के बाद हुई मौत की बात सामने आई है.

कारोबारी संजय श्याम दासानी , पत्नी कनिका दासानी व परिवार के अन्य लोगों संग पांडुनगर में रहते हैं. पुलिस के मुताबिक, दीपावली की रात पूजन के बाद लकड़ी के बने मंदिर में दीपक रखा गया था, मंदिर में आग लगने से प्रथम तल पर धुंआ भर गया, जिसमें संजय श्याम दासानी उनकी पत्नी और घर में काम करने वाली नौकरानी छबि चौहान की मौत हो गई.

सुबह भूतल में रहने वाले परिवार के अन्य सदस्यों की नजर पड़ी तो आनन फानन में नजदीकी रीजेंसी अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. जांच की जा रही है.
















Leave a Reply