कानपुर में सीसामऊ से सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी के खिलाफ फतवा जारी हो गया है. फतवा ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने जारी किया. उन्होंने कहा- महिला को तौबा करना चाहिए और दोबारा कलमा पढ़ना चाहिए.

मालूम हो कि नसीम ने दिवाली पर शिवलिंग पर जल चढ़ाया था. गुरुवार रात वह वनखंडेश्वर मंदिर पहुंचीं. यहां उन्होंने भगवान शिव की पूजा की. दीये जलाए। उनके साथ कुछ समर्थक भी मौजूद थे. जलाभिषेक और दीपदान का वीडियो सपा पार्टी के लोग पोस्ट कर रहे हैं. भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश मंत्री अनस उस्मानी ने नसीम के शिव मंदिर जाने को वोट की राजनीति करार दिया था. पूछा था- अब मौलाना और उलेमा कहां हैं, जो बात-बात में फतवा जारी कर देते हैं. अगर नसीम जिंदगी में पहली बार मंदिर गईं हैं, तो ये सपा का डर है. सीमामऊ उपचुनाव से पहले वह हिंदू वोटर को अपने पक्ष में करना चाहती हैं.

सीसामऊ विधानसभा में है वनखंडेश्वर मंदिर
महराजगंज जेल में बंद इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी सीसामऊ सीट से चुनाव लड़ रही हैं. इरफान इस सीट से 4 बार के विधायक हैं. इरफान के जेल में होने की वजह से सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने उनकी पत्नी नसीम सोलंकी पर दांव खेला. उन्हें कैंडिडेट घोषित कर दिया. इसके बाद से नसीम लगातार मुस्लिम कम्युनिटी में एक्टिव हैं. दिवाली पर नसीम सोलंकी केपी रोड स्थित वनखंडेश्वर मंदिर पहुंची. यह सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में ही आता है. जो वीडियो सामने आए हैं, उनमें वह दीये जलाती हुई दिख रही हैं. शिवलिंग पर जल भी चढ़ा रही हैं. इस दौरान उनके साथ कुछ लोग भी मौजूद हैं, जोकि उनके समर्थक लग रहे हैं.
















Leave a Reply