डिप्टी CM बृजेश पाठक शनिवार को सीसामऊ में बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा-समाजवादी पार्टी गुंडे और बदमाशों को संरक्षण देती है. उनके डीएनए में लूट और अराजकता है.
बृजेश पाठक बोले-करहल भी जीतने जा रहे हैं बृजेश पाठक ने इरफान पर हमला बोलते हुए कहा कि एक गरीब की झोपड़ी में आग लगाकर अच्छा नहीं किया. आपको उस महिला से पैर पकड़कर माफी मांगनी चाहिए. मैनपुरी की करहल भी भाजपा जीतने जा रही है. भाजपा सभी 9 सीटें जीतने जा रही है.
बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन में सारी ताकत झोंकी
बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन में पहुंचे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना और मंत्री नितिन अग्रवाल भी शामिल हुए. यादवों में सिर्फ मुलायम परिवार का विकास हुआ बृजेश पाठक ने कहा-सपा और कांग्रेस ने सिर्फ परिवार को आगे बढ़ाया. कानपुर में यादव को सबसे बड़े नेता हरमोहन सिंह यादव थे. यादवों में सिर्फ एक परिवार ही आगे बढ़ा और लोग PDA की बात करते हैं. उन्होंने कहा- आप सिर्फ जातिवादी ही नहीं बल्कि परिवारवादी हो. सपा में सिर्फ मुलायम का परिवार ही आगे बढ़ा. आगे कहा कि भाजपा में अध्यक्ष कौन होगा, कोई नहीं बता सकता. सपा में अध्यक्ष आज अखिलेश हैं, कल उनका लड़का होगा. उन्होंने कहा-हमारा प्रत्याशी कानपुर में बांग्लादेशियों को बसाने का काम नहीं करेगा. कानपुर के अमन चैन को नहीं लूटेगा. जब जब सपा पावर में रही, एक-एक गाड़ी में असलहे भरकर गुंडे चलते थे. लूटने वाले समर्थक लोगों को सपा ने सींचने का काम किया है.
सुरेश खन्ना बोले-लोग आंसू बहाकर वोट मांग रहे
बृजेश पाठक ने कहा-सपा और कांग्रेस ने सिर्फ परिवार को आगे बढ़ाया. सुरेश खन्ना बोले-लोग आंसू बहाकर वोट मांग रहे हैं मंत्री सुरेश खन्ना बोले- बाकी सब लोग माहौल बनाते हैं लेकिन भाजपा के बूथ अध्यक्ष वोट कराते हैं. किसी भी चुनाव को हल्के में नहीं लेना चाहिए. अति आत्मविश्वास खराब होता है. नसीम सोलंकी का नाम लिए बिना सुरेश खन्ना ने कहा-लोग आंसू बहाकर चुनाव जीतना चाह रहे हैं. रो तो नजीर फातिमा रही है. जिसको इरफान ने जमकर प्रताड़ित किया.
‘सपा के लोग फ्यूज ट्रांसफार्मर’
सपा के लोग फ्यूज ट्रांसफार्मर हैं. उनसे तार जोड़ेंगे तो न लाइट जलेगी, न पंखा चलेगा. मंत्री राकेश सचान बोले- सुरेश खन्ना ने रामपुर जितवाया कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने कहा कि मंत्री सुरेश खन्ना की अगुवाई में रामपुर जीते हैं. अब सीसामाऊ भी जीतने जा रहे हैं. सीसामाऊ में माहौल अब भाजपा के पक्ष में हैं. अब बूथ से मतदाताओं को निकालने की जिम्मेदारी बूथ अध्यक्षों की है. हम वोट कराने में सफल हुए तो जीत सुनिश्चित है.
नसीम सोलंकी के सवाल पर चुप्पी साध ली
सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी के मंदिर में दर्शन किए जाने को लेकर डिप्टी सीएम बोलने से बचते रहे. मीडिया लगातार सवाल किए जाने के बाद भी वो इस सवाल पर कुछ भी नहीं बोले. बूथ की जिम्मेदारी बड़े पदाधिकारियों को सौंपी गई भाजपा ने उपचुनाव पर जीत हासिल करने के लिए इस बार बड़े पदाधिकारियों को भी बूथ की जिम्मेदारी सौंपी है. बूथ से एक-एक वोटर को निकालकर मतदान केंद्र तक पहुंचाने की जिम्मेदारी पदाधिकारियों को सौंपी गई है.
















Leave a Reply