फतेहपुर में डीएपी खाद कि कालाबाजारी रुकने का नाम नहीं ले रही है. ललौली पुलिस ने दरियापुर गांव से 40 बोरी खाद लेकर जा रहें लोडर कों पकड़ कर थाने में खड़ा कर लिया है. रात में तिरपाल से ढक कर विक्री के लिए जा रहे लोडर को पुलिस ने पकड़ लिया. खाद कि जांच पड़ताल पुलिस ने शुरू कर दी है वही खाद विभाग के अधिकारियों ने खाद का सैंपल लेकर जांच करने के लिए ले गए हैं.
बता दे कि दरियापुर के दयाशंकर शुक्ल की खाद और लोडर बताया गया है. नकली खाद कि आशंका को लेकर कृषि विभाग ने खाद का सैंपल लेकर प्रयोगशाला भेज दिया है. बताते हैं कि दरियापुर गांव में नकली खाद बनाने कि किसानों ने शिकायत की थी. खाद विक्रेता के द्वारा काफी अर्से से खाद कि कालाबाजारी और नकली खाद बनायी जाती है.आंख मिचोली का सिलसिला बहुत पहले से चल रहा है. किसानों कि जुबानी नकली खाद से फसल और खेत दोनों बर्बाद होते हैं. खाद कि कालाबाजारी और नकली खाद बनाने का गोरख धंधा कुछ एक जिम्मेदारो कि सह पर काफी दिनों से फल फूल रहा है.
खाद विक्रेता के खिलाफ पहले भी कार्रवाई हुई है. बिंदकी तहसील के एसडीओ ने खाद का नमूना लेकर प्रयोगशाला भेजा है. जानकारी के अनुसार फतेहपुर जिले में खाद की कालाबाजारी और वोवररेट बेचने का सिलसिला अधाधुंध चल रहा है. जिले की समितियो में डीएपी खाद न मिलने के कारण किसान 1700 रुपए से लगाकर 2000 रु तक की बोरी खरीदने के लिए मजबूर हैं. वहीं पकड़ी गई 40 बोरी खाद और लोडर के मामले में ललौली थानाध्यक्ष बृंदावन राय ने बताया कि लोडर गिरफ्तार करके थाने पर खडा किया है. कृषि विभाग के अधिकारियों को सूचना दी गई है.जांच पड़ताल जारी है.
















Leave a Reply