फतेहपुर में गुलाबी गैंग का हाइटेंशन लाइन को लेकर प्रदर्शन, बिजली विभाग को दिया अल्टीमेटम

Spread the love

फतेहपुर में मंगलवार को गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक अध्यक्ष हेमलता पटेल के नेतृत्व में संगठन की महिलाओं और पीड़ित लोगों ने एसई कार्यालय फतेहपुर पहुंच कर घेराव करते हुए बिजली विभाग की लापरवाही के विरूद्ध जमकर नारेबाजी करते हुए घेराव कर अधीक्षण अभियंता के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया.

प्रेषित ज्ञापन में कहा गया है कि ब्लॉक बहुआ अन्तर्गत सुजानपुर गांव में अत्यंत गरीबों के आवासीय घरों ओर प्राइमरी स्कूल के ऊपर से गुजरी जर्जर तारों की हाईटेंशन लाइन को हटाया जाए. समस्या का हल नहीं होने की दशा में 15 दिनों का अल्टिमेटम देते हुए वृहद आन्दोलन की हेतु चेतावनी दी.

अध्यक्ष हेमलता पटेल ने कहा की संयम बरतने की सारी सीमाएं पार हो चुकी हैं कई वर्ष पूर्व से ही लगातार हमारे द्वारा प्रयास और प्रदर्शन के उपरांत भी जिम्मेदार कुंभकर्णी नींद से जाग नहीं रहे हैं यहां तक की तात्कालिक सीडीओ के आदेश के बाद बिजली विभाग द्वारा इन तारों को हटाया नहीं गया है जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रहीं हैं.

पूर्व में तार गिरने से एक मजदूर की जान जा चुकी है एक घर में आग भी लग चुका है और कुछ दिन पहले ही तार गिरने से स्कूली बच्चे भी बाल बाल बचे हैं. हमारी शासन प्रशासन ओर बिजली विभाग से यह पुरजोर मांग है कि समस्या हल कर दी जाए अन्यथा की स्थिति में अब हम वृहद आन्दोलन हेतु बाध्य होगे घेराव के दौरान अध्यक्ष हेमलता पटेल ने एसई से फोन पर वार्ता कर बताया की एसई द्वारा चार दिनों के भीतर वो स्वयं टीम के साथ पहुंच कर समस्या हल कराएंगे.

इस दौरान अध्यक्ष हेमलता पटेल के साथ जिलाध्यक्ष सरला सिंह, तहसील अध्यक्ष राजरानी, सुमन, रानी, कमला, विजमा, आमना, कमलेश, रंजना, रूपरानी आदि महिलाएं मौजूद रहीं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *