फतेहपुर में बीजेपी नेता से गाली-गलौज और धमकी देने वाले डॉक्टर को पुलिस ने भेजा जेल

Spread the love

रिजवान उददीन, फतेहपुर.

फतेहपुर जिले में बीजेपी नेता के साथ फोन पर गाली गलौज,जान से मारने की धमकी और पत्नी के अंदरूनी अंगों को गलत लहजे में परिभाषित करने वाले डॉक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है. डॉक्टर पर बीजेपी नेता ने आरोप लगाया था कि डॉक्टर ने शासन, डीएम और सीएमओ को गाली व सीएमएस को 40 हजार की माहवारी देने देने की बात कही है। जिसका ऑडियो भी वायरल हुआ था.

जिले के मलवां थाना क्षेत्र के रहने वाले भाजपा नेता प्रीतु शुक्ला ने पुलिस को लिखित तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि रिश्ते में लगने वाली बहू प्रसव के लिए 12 नवंबर को जिला महिला अस्पताल में भर्ती हुई थी जिसके प्रसव के लिए उसने गाइनेकोलॉजिस्ट डॉ. पीके गुप्ता से बात की थी. बातचीत के दौरान डॉक्टर ने कहा था कि वह 24 घंटे की ड्यूटी बाद घर वापस लौटे हैं. वह प्रसव कराने के लिए जिला अस्पताल नहीं पहुंच सकते हैं और जिला महिला अस्पताल में डॉक्टरों की कमी को लेकर गाइनेकोलॉजिस्ट ने जिम्मेदार ठहराते हुए सरकार, सीएमओ, डीएम व अन्य उच्चाधिकारियों को लेकर गाली गलौज किया था जिसका ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया था. जिससे गुस्साए डॉ. पीके गुप्ता ने 16 नवंबर की रात दूसरे नंबर से उन्हें फोन कर गाली गलौज की.

इससे पूर्व में डॉक्टर द्वारा पत्नी का इलाज भी किया था जिसको लेकर फोन पर ही डॉक्टर ने पत्नी के अंदरूनी अंगों को गलत लहजे में परिभाषित किया और उसे 24 घंटे के अंदर जान से मरवाने की धमकी दी जिसकी शिकायत बीजेपी नेता ने डीएम से शिकायत की थी और डीएम के आदेश पर जिले की मलवां पुलिस ने बीजेपी नेता की तहरीर पर बीएनएस की धारा 75(1)(iv), 352, 351 के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए गालीबाज डॉक्टर को जेल भेज दिया है.

एडिशनल एसपी विजय शंकर मिश्र ने बताया कि बीजेपी नेता के साथ गाली गलौज और जान से मारने की धमकी देने वाले जिला महिला अस्पताल में तैनात डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया है. डॉक्टर द्वारा जिले के उच्चाधिकारियों को फोन में बातचीत के दौरान गाली गलोज की थी जिसका ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *