कानपुर देहात में औरैया- कानपुर हाई- वे पर अकबरपुर व पतारी के बीच तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दुर्घटना में उसका साथी होमगार्ड गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने उनको जिला अस्पताल भेजा, वहां इलाज के दौरान होमगार्ड ने भी दम तोड़ दिया. जानकारी पर अस्पताल पहुंचे उनके परिजनों के बिलखने से कोहराम मच गया.
पतारी गांव का रहने वाला छब्बीस साल का देवेंद्र तिवारी होमगार्ड था. इस समय उसकी ड्यूटी 112 पीआरवी में रूरा में थी. मंगलवार को भोर पहर वह बाइक से ड्यूटी करने के लिए घर से निकला था. उसके साथ गांव के पैंतालीस साल के अमर सिंह भी किसी काम से जा रहे थे. औरैया-कानपुर हाई-वे पर तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से दोनों उछलकर हाई-वे पर दूर जा गिरे. इससे अमर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक ट्रक में फंसी बाइक को घसीटता हुआ वहां से फरार हो गया.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने उनको जिला अस्पताल भेजा. वहां इमरजेंसी ड्यूटी पर मौजूद डॉ जय वर्धन ने अमरसिंह को जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. जबकि इलाज के दौरान होमगार्ड देवेंद्र की भी मौत हो गई. अकबरपुर कोतवाल सतीश कुमार सिंह ने बताया कि दुर्घटना के बाद फरार ट्रक चालक की तलाश की जा रही है.
















Leave a Reply