कानपुर में घाटमपुर के भदरस गांव में गुरुवार को कक्षा सात व आठ में पढ़ने वाले दो छात्र गांव के ही जूनियर हाई स्कूल में बैग रखकर पेन लेने के लिए निकले थे. इसके बाद दोनो वापस स्कूल नहीं लौटे। छुट्टी के बाद स्कूल बंद करते समय शिक्षकों ने क्लास में बैग पड़े देखे पर वहां पड़े बस्तों को नजरंदाज कर स्कूल बंद करके अपने घर चले गए.
घाटमपुर थाना क्षेत्र के भदरस गांव निवासी रामशंकर का पुत्र अमित कक्षा आठ व उसके भाई लाला का पुत्र विकास कक्षा सात के छात्र हैं. दोनो गुरुवार सुबह गांव के किनारे स्थित जूनियर हाईस्कूल में पढ़ाई करने गए थे. इसके बाद दोनों स्कूल में ही बस्ता रखकर वापस लौट गए. स्कूल बंद होने तक दोनो छात्र वापस स्कूल नहीं लौटे. इधर छुट्टी होने के बाद भी शिक्षक वहां पड़े बस्तों को नजरंदाज कर स्कूल बंद करके अपने घर चले गए.
छुट्टी होने के बाद दोनो बच्चों के घर न पहुंचने पर उनके परिजनों ने खोजबीन शुरू की. जब कहीं पता नहीं चला तो परिजनो ने स्कूल के शिक्षकों से संपर्क किया। शिक्षकों से स्कूल में बस्ते रखकर वापस चले जाने की जानकारी मिलने पर परिजनों ने घाटमपुर थाने पहुंचकर पुलिस को सूचना दी.
जानकारी मिलते मौके पर पहुंची पुलिस ने स्कूल खुलवाकर जांच पड़ताल की है, इसके साथ ही स्कूल के आसपास खेतों में भी खोजबीन शुरू की है लेकिन देर रात तक दोनो छात्रों का कहीं कुछ पता नहीं चल सका है. घाटमपुर इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि परिजनो ने दोनो छात्राओं के लापता होने की जानकारी दी है. दोनो छात्रों की तलाश की जा रही है.
















Leave a Reply