राज कुंद्रा पर छापेमारी का कानपुर कनेक्शन: ED ने श्याम नगर में अरविंद श्रीवास्तव के फ्लैट में की छापेमारी

Spread the love

कानपुर में शुक्रवार को राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी के घर पोर्नोग्राफी मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सुबह छापेमारी की. घर के बाद राज कुंद्रा के दफ्तर में भी छापा मारा गया है. छापेमारी से कानपुर के तार भी जुड़ गए हैं. श्याम नगर स्थित ईडी की टीम ने छापेमारी की.

प्रोडक्शन का काम संभालता था अरविंद

कानपुर में ED की छापेमारी श्याम नगर में रहने वाले नर्वदा श्रीवास्तव का बड़े बेटे अरविंद श्रीवास्तव के घर की है जो कानपुर आईआईटी से इंजीनियरिंग करने के बाद से बाहर जॉब कर रहा था. अरविंद्र श्रीवास्तव पत्नी हर्षिता श्रीवास्तव के साथ सिंगापुर में रहता है. अरविंद्र श्रीवास्तव सिंगापुर में रहकर राज कुंद्रा प्रोडक्शन का काम संभालता था.

2 करोड़ रुपए से अधिक की रकम ट्रांसफर

सूत्रों के मुताबिक अरविंद की पत्नी हर्षिता श्रीवास्तव का मायका कानपुर के बर्रा-8 स्थित एमआईजी ब्लॉक ए में है. बर्रा स्थित पीएनबी बैंक में 10 जनवरी 2008 में मां के साथ ज्वाइंट खाता खुलवाया था.

उस दौरान हर्षिता के खाते में मात्र 20 हजार रुपए थे. इसके बाद मई 2019 से 2021 के बीच हर्षिता के खाते में 2 करोड़ 33 लाख 222 रुपये पहुंच गए.

पिता से पूछताछ कर रही है. ईडी टीम

अरविंद और उसकी पत्नी हर्षिता कानपुर स्थित घर में तो नहीं मिले लेकिन ईडी की टीम घर में पिता और परिवार से पूछताछ कर रही है. पूरी जांच बैंक अकाउंट में मिली रकम पर टिकी हुई है. बैंक अकाउंट में आखिर अचानक दो करोड़ रुपए से अधिक की रकम कैसे ट्रांसफर की गई. इस पैसे को राज कुंद्रा से सीधे तौर पर जोड़कर देखा जा रहा है.

कुशीनगर और गोरखपुर में भी रेड

वहीं कुशीनगर और गोरखपुर में भी ईडी की रेड पड़ी है. बताया जा रहा है कि गोरखपुर से कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है. अतुल श्रीवास्तव को हिरासत में लेने की सूचना है. पडरौना के घर पर पिता प्रमोद श्रीवास्तव और माता से पूछताछ की जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *