कानपुर के सेन पश्चिम पारा के गंगापुर कालोनी में गुरुवार की देर रात एक कार ने सड़क पर पैदल चल रही युवती को रौंद दिया. टक्कर इतनी भीषण थी कि युवती हवा में उछलकर दूर जा गिरी. हालांकि युवती की जान बच गई. पूरी घटना सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गई जिसका Video सामने आ गया है.
गंगापुर केडीए कालोनी निवासी कृष्ण कुमार सक्सेना की बेटी अनामिका (30) गुरुवार रात एक शादी समारोह से पैदल लौट रही थी. गंगापुर स्थित बाजपेई आटा चक्की के पास युवती फोन से बात करते हुए घर की ओर जा रही थी तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार सफेद रंग की कार उसे रौंदते हुए निकल गई.
हादसे में युवती कार में फंसी करीब दस मीटर तक घिसटती हुई चली गई. पहियों में युवती के फंसने से कार रुक गई. चीखपुकार सुन स्थानीय लोग घर से निकले तो चालक कार बैक कर फिर से आगे की ओर भाग निकला. मौके पर पहुंचे परिजन ने युवती को पास के नर्सिंगहोम में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.
पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. परिवार वालों ने फुटेज निकलवाकर पुलिस को सौंप दिए. दो दिन तक पुलिस के कोई कार्रवाई न करने पर परिवार वालों ने वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. पुलिस के मुताबिक फुटेज के आधार पर कार की तलाश की जा रही है.
















Leave a Reply