कानपुर में ठंड का मौसम शुरू होते ही चोर सक्रिय हो गए और चकेरी में शिक्षक के बंद मकान से करीब 20 लाख के जेवरात और कैश समेट ले गए. शिक्षक करीब एक सप्ताह बाद घर लौटे तो चोरी की जानकारी हुई. चोरी के तीन दिन बाद पैरवी कराने पर चकेरी पुलिस ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज की. ऐसा लगता है कि चकेरी पुलिस मामले को दबाने की कोशिश कर रही थी.
घर में ताला लगाकर शादी समारोह में शामिल हाेने गया था परिवार
अहिरवां सदानंद नगर निवासी अभिषेक सिंह प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक हैं. उन्होंने बताया कि बीती 21 नवंबर को वह मां और भाई के साथ फतेहपुर के औंग में शादी समारोह में शामिल होने गये थे. इस दौरान चोर छत के रास्ते जीने का दरवाजा तोड़कर घर में दाखिल हुए. इसके बाद कमरों के दरवाजों के कुंडे काटकर कमरे में दाखिल हो गए। इसके बाद चोरों ने लॉकर तोड़कर 10 किलो चांदी और आठ तोले सोने के जेवरात, 50 हजार की नकदी समेत 20 लाख का माल समेट ले गए. 28 नवंबर की शाम जब वह घर लौटे तो उन्हें चोरी की जानकारी हुई.
अभिषेक ने बताया कि चोर इतना ही नहीं चोर बैंक आफ इंडिया का एटीएम कार्ड, पासबुक समेत जरूरी दस्तावेज भी चोरी कर ले गये हैं. इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहंची पुलिस ने जांच पड़ताल की, लेकिन पुलिस मामले में रिपोर्ट दर्ज नहीं की. तीन दिन बाद मामला अफसरों तक पहुंचने के बाद चकेरी पुलिस ने मामले में चोरी की रिपोर्ट दर्ज की है.
खुलासे को लेकर अभी तक कोई जांच-पड़ताल नहीं हो सकी है. इस बात को लेकर पीड़ित परिवार परेशान हैं. अभिषेक ने बताया कि जल्द ही पुलिस कमिश्नर से मिलकर चोरी का खुलासा कराने की मांग करेंगे. एसीपी चकेरी दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज किया गया है. साथ ही क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज से आरोपितों की तलाश की जा रही है.
















Leave a Reply