कानपुर के चकेरी थानांतर्गत रामादेवी स्थित फ्रेंड्स कॉलोनी में अवैध संबंधों के शक में पति ने पत्नी और सास की धारदार हथियार से काट के हत्या कर दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपित पति को हिरासत में लिया. वहीं मौके पर एडीसीपी पूर्वी समेत फॉरेंसिक टीम पहुंची और साक्ष्य एकत्र किये.
चकेरी के फ्रेंड्स कॉलोनी निवासी जोसेफ पीटर उर्फ बादल एक निजी संस्थान की कैंटीन में काम करता था.वह मूल रूप से बुलंद शहर का निवासी है. फ्रेंड्स कॉलोनी निवासी मौसी 62 वर्षीय पुष्पा की साल की बेटी 39 वर्षीय कामिनी से 2017 में उसकी शादी हुई थी. कामिनी अपने मायके में ही पति के साथ रहती थी. पत्नी कामिनी लगातार फोन पर किसी से बात करती थी जिस पर पीटर को संदेह होता था.

इसी वजह से पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद हुआ करता था. कई बार दोनों का विवाद थाने तक भी पहुंचा लेकिन समझौता कर दिया गया था. रविवार की रात को जोसेफ पत्नी को ई रिक्शे से कहीं ले जाना चाहता था.जोसेफ ने ई रिक्शा को भी बुलाया था जिस पर पत्नी कामिनी समेत सास पुष्पा से विरोध किया.
इसके बाद जोसेफ ने मकान का गेट अंदर से बंद किया और दोनों से विवाद करने लगा. इसके बाद उसने दोनों की धारदार हथियार से कई वार कर हत्या कर दी. ई रिक्शा चालक ने मकान से शोर सुना तो उसने पड़ोसी संजीव गुप्ता को बताया. इसके बाद संजीव गुप्ता ने डायल 112 मिलाकर पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि दोनों का रक्तरंजित शव पड़ा है और आरोपित मौके पर माैजूद है. पुलिस ने आरोपित को हिरासत में लिया.

सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एडीसीपी पूर्वी राजेश कुमार श्रीवास्तव समेत फॉरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल की. एडीसीपी पूर्वी ने बताया कि पत्नी के अवैध सम्बन्ध के शक में आरोपित ने धारदार हथियार की है. आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. साथ ही शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
















Leave a Reply