रिजवान उददीन,फतेहपुर।
फतेहपुर जिले में यातायात नियम को तोड़ने पर पुलिस प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए यातायात माह नवंबर में 15 हज़ार से अधिक वाहनों का चालान किया है. ट्रैफिक पुलिस ने इन वाहनों में एक करोड़ 53 लाख 52 हज़ार का चालान काटा है जिसमें लगभग छह लाख रुपये से अधिक की वसूली भी की जा चुकी है.
उक्त जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने बताया कि इस दौरान जिले के चौराहों और प्रमुख स्थानों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। साथ ही लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए विशेष प्रयास भी किए गए. यातायात माह के दौरान जो चालक मोटर व्हीकल एक्ट या रूल का उल्लंघन करते हैं जिसमें ओवर स्पीडिंग, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग, बिना हेलमेट, बिना ड्राइविंग लाइसेंस आदि शामिल है. इन सभी पर पुलिस सख्ती से कार्यवाई करती है ताकि सभी चालक रोड सेफ्टी का प्रयोग करें जिससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी आए.
















Leave a Reply