फतेहपुर में ‘ऑपरेशन त्रिनेत्र’ ने तोड़ी अपराधियों की कमर, तीसरी आँख के जरिये पुलिस को बड़ी कामयाबी

Spread the love

रिजवान उददीन, फतेहपुर।
जनपद फतेहपुर में ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत लगाए गए आठ हजार सीसीटीवी कैमरों की मदद से पुलिस को अपराधों पर अंकुश लगाने में काफी मिल रही है. संवेदनशील आबादी व चौराहों पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरे से घटनाएं पुलिस की निगरानी में आ रहीं हैं और पुलिस को अपराधियों तक पहुंचने में सफलता मिल रही है.

पूरे जनपद के मुख्य चौराहों, ग्रामीण क्षेत्रों व सभी पुलिस थानों में लगभग 08 हज़ार सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं जिसकी कंट्रोल रूम से मॉनिटरिंग की जा रही है. जिनके द्वारा पुलिस अपराधियों तक आसानी से पहुंच पा रही है. वही पुलिस ने अब तक इन सीसीटीवी कैमरो की मदद से कई बड़े मामलों का खुलासा किया है जिनमें अपहरण, लूट, मर्डर जैसी घटनाएं शामिल हैं.

पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने बताया कि जनपद फतेहपुर में ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत अलग-अलग ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के चौक-चौराहों, थानों और संवेदनशील आबादी में लगभग आठ हजार कैमरें स्टाल किये गए है. इनके माध्यम से सतत निगरानी की प्रक्रिया को देखा जा सकता है. इन कैमरों की मदद से अपराध नियंत्रण, भीड़ प्रबंधन व यातायात प्रबन्धन में भी काफी सहायता मिली है इसके अलावा पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने में ऑपरेशन त्रिनेत्र का महत्वपूर्ण योगदान है. तीसरी आंख की मदद से जिले की संवेदनशील बड़ी घटनाओं के खुलासा करने व अपराधियों के चिन्हांकन में इन सीसीटीसी कैमरों से मदद मिली है. साथ ही साथ इन कैमरों की मदद से थाने की निगरानी में भी मदद मिल रही है. हर थाने में पांच सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं जिससे थाने की समस्त गतिविधियों की आसानी से मॉनिटरिंग की जा सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *