रिजवान उददीन, फतेहपुर।
फतेहपुर जिले में हिट एंड रन का मामला सामने आया है। जहां सड़क पर पैदल जा रही महिला को तेज रफ्तार कार सवार ने टक्कर मार दिया और मौके से फरार हो गया. कार की टक्कर से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. एक्सीडेंट का लाइव हादसा पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया वहीं पुलिस कार सवार की तलाश में जुट गई है.
जिले के थाना कोतवाली क्षेत्र के सिविल लाइन स्थित नवीन मार्केट के पास एक महिला सड़क पर पैदल जा रही थी. उसी समय एक काली रंग की कार तेज रफ्तार जा रही महिला को पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया और कार लेकर मौके से भाग गया. कार की टक्कर से महिला 5 से 6 फीट उछलकर डिवाइडर से टकराकर गिर गई जिससे महिला को गंभीर चोट आयी है.
घटना के बाद आस-पास के लोगों ने कार को रोकने का प्रयास किया लेकिन चालक तेज गति में होने के कारण भाग निकला. स्थानीय लोगों के सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.
















Leave a Reply