रिजवान उददीन, फतेहपुर।
फतेहपुर में सड़क चौड़ीकरण के अंतर्गत अतिक्रमण के दायरे में आयी ललौली स्थित नूरी जामा मस्जिद पर इस वक़्त बुलडोज़र चल रहा है. मौके पर एएसपी, एडीएम, आरएएफ, पीएसी समेत कई थानो सहित भारी संख्या में पुलिस मौजूद है.
मालूम हो कि 24 सितम्बर को पीडब्ल्यूडी ने चलाया था सड़क चौड़ीकरण को लेकर अतिक्रमण हटाने का अभियान और इस बाबत मस्जिद कमेटी ने स्वयं से अतिक्रमण हटाने के लिए माँगी थी एक माह की समय सीमा. जब यह समय सीमा ख़त्म हो गयी तब प्रशासन को आज अतिक्रमण हटाने को लेकर नूरी जामा मस्जिद पर बुलडोज़र चलाने की कार्रवाई करनी पड़ी.
















Leave a Reply