कानपुर देहात के रसूलाबाद थाना क्षेत्र के हीकेपुर के मजरा वन पुरवा गांव के एक किशोर ने परिजनों की डांट से नाराज होकर गांव के बाहर जामुन के पेड़ में फांसी लगा ली. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. गुरुवार सुबह उसका शव लटका मिलने से उसके घर में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन करने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
वनपुरवा हीकेपुर निवासी राम प्रकाश कठेरिया के सत्रह साल के बेटे अभिषेक को बुधवार दोपहर में किसी बात को लेकर परिजनों ने डांट दिया था. इसके बाद वह गुस्से में घर से निकल गया था. रात तक उसके वापस नहीं आने पर परिजनों ने उसकी तलाश की, लेकिन उसका पता नहीं चल सका. गुरुवार सुबह उसका शव गांव के बाहर जामुन के पेड़ में फांसी पर लटका मिला. इससे उसके घर में कोहराम मच गया. वहां से निकले लोगों से जानकारी मिलते ही परिजन भागकर वहां पहुंचे. बेटे का शव देख उसकी मां भाग्यवती बदहवास हो गई जबकि भाई विजय, पंकज व जितेंद्र का रो रोकर बुरा हाल हो गया.
सूचना पर रसूलाबाद थाने से एसएसआई देव नारायण द्विवेदी मौके पर पहुंचे तथा परिजनों से पूछताछ व छानबीन की. फोरेंसिक टीम के साक्ष्य संकलन के बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा. एसएसआई रसूलाबाद ने बताया कि छानबीन में परिजनों की डांट से नाराज होकर किशोर के आत्महत्या करने की बात सामने आई है.
















Leave a Reply