रिजवान उददीन, फतेहपुर।
फतेहपुर जिले में चेतावनी के बाद भी अतिक्रमण न हटाने वालों के विरुद्ध नगर पालिका प्रशासन ने कार्रवाई की है. नगर पालिका प्रशासन द्वारा पुलिस की मौजूदगी में अस्थाई अतिक्रमण को बुलडोजर से ध्वस्त किया गया है. नगर पालिका प्रशासन की इस कार्रवाई से अतिक्रमण करने वालो में हड़कंप मचा हुआ है, लगभग एक माह तक यह अभियान चलाया जाएगा.
सदर कोतवाली क्षेत्र के चौक बाजार ,बाकरगंज ,लाला बाजार इलाके में नगर पालिका प्रशासन की ओर से स्थाई अतिक्रमण को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया गया. नायब तहसीलदार, सदर नगर अमरेश कुमार सिंह और पालिका के ईओ द्वारा बताया गया कि अतिक्रमण की वजह से लोगों को आवागमन में सुविधा हो रही थी और आए दिन जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही थी.
अनाउंस कर अतिक्रमण करने वाले लोगों को चेतावनी दी भी दी गई थी उसके बावजूद भी अतिक्रमण नहीं हटाया गया जिसके बाद बुलडोजर से अस्थाई आक्रमण को ध्वस्त कर दिया गया है और शहर के अन्य मुख्य मार्ग भी इस अभियान में शामिल किए जाएंगे. यदि पुनः कोई अतिक्रमण करता है तो उसे पर जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी. नगर पालिका प्रशासन की इस कार्रवाई से अतिक्रमण करने वाले लोगों में हड़कंप मचा हुआ है.
















Leave a Reply