Advertisement

अल्लू अर्जुन सुबह जेल से बहार आये, कैदी नंबर 7697 बन जेल की कोठरी में रात भर फर्श पर सोए

Spread the love

संध्या थिएटर भगदड़ मामले में गिरफ्तार तेलुगु सुपरस्टार अल्लू अर्जुन तेलंगाना हाई कोर्ट से जमानत मिलने के बाद शनिवार सुबह (14 दिसंबर) जेल से बाहर आ गए. अभिनेता को 13 दिसंबर की दोपहर उनके हैदराबाद स्थित आवास से पुलिस ने अरेस्ट किया था और मेडिकल टेस्ट कराने के बाद निचली अदालत में पेश किया. कोर्ट ने अर्जुन को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था, जिसके बाद पुलिस उन्हें चंचलगुडा सेंट्रल जेल ले गई थी. अल्लू अर्जुन ने अपने वकील अशोक रेड्डी के माध्यम से हाई कोर्ट में जमानत की अर्जी दाखिल की थी, जहां से उन्हें 50000 रुपये के निजी मुचलके पर अंतरिम बेल मिली.

कागजी कार्रवाई में देरी के कारण तेलंगाना हाई कोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने के बावजूद अल्लू अर्जुन को  जेल में रात बितानी पड़ी. चंचलगुडा जेल सूत्रों के मुताबिक इस एक रात के लिए अभिनेता की पहचान कैदी नंबर 7697 की थी. वह जेल में पूरी रात भूखे रहे और फर्श पर सोए. विचाराधीन कैदी के तौर पर पुलिस ने उन्हें मंजीरा बैरक के क्लास-1 कमरे में रखा था. अल्लू अर्जुन की सारी जानकारी जेल रिकॉर्ड में दर्ज की गई. 

संध्या थिएटर भगदड़ में हुई थी महिला की मौत

संध्या थिएटर में 4 दिसंबर को पुष्पा 2 फिल्म का प्रीमियर रखा गया था. यहां अभिनेता अल्लू अर्जुन पहुंचे थे, जिनकी एक झलक पाने को प्रशंसकों की भारी भीड़ जुटी थी. इसी दौरान थिएटर में भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई और एक महिला को अपनी जान गंवानी पड़ी. उसके को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था. इसी मामले में चिक्कड़पल्ली पुलिस ने 13 दिसंबर की दोपहर को अल्लू अर्जुन को उनके आवास से गिरफ्तार किया था. 

जो कुछ भी हुआ उसके लिए सॉरी: अल्लू अर्जुन

जेल से बाहर निकलने के बाद अल्लू अर्जुन ने मीडिया संग बातचीत की. उन्होंने कहा, ‘चिंता की कोई बात नहीं है. मैं ठीक हूं. जो कुछ भी हुआ उसके लिए सॉरी, मैं कानून में यकीन रखता हूं. दुर्घटना अनजाने में हुई थी. मैं मृत महिला के परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं. अगर लॉ इस केस को देख रहा है तो मैं बीच में टिप्पणी नहीं करूंगा. सभी के प्यार और सपोर्ट के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया. मैं आज यहां आप लोगों के सपोर्ट की वजह से हूं. मैं अपने फैंस का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. मैं पुलिस के साथ सहयोग करूंगा.’ 

जेल से रिहाई के बाद Geetha Arts पहुंचे अर्जुन

बता दें कि अल्लू अर्जुन जेल से बाहर निकलने के बाद अपने घर पहुंचने से पहले Geetha Arts के ऑफिस पहुंचे थे. Geetha Arts साउथ इंडियन सिनेमा की सबसे बड़ी और फेमस फिल्म प्रोडक्शन और डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी है. इसे 1972 में अल्लू अर्जुन के पिता अल्लू अरविंद ने शुरू किया था. अब इसे एक्टर अल्लू अर्जुन ही चलाते हैं. अपने प्रोडक्शन हाउस Geetha Arts से निकलने के बाद अर्जुन सीधा अपने घर पहुंचे और अपने परिवार से मिले. उनके घर के बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे.  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *