कानपुर देहात में औरैया- कानपुर हाई- वे पर अकबरपुर ओवर ब्रिज के पास तेज रफ्तार डंपर की चपेट में आने से कालेज जा रही छात्रा की मौत हो गई. जिला अस्पताल में डाक्टर ने जांच के बाद उसको मृत घोषित कर दिया. जानकारी पर पहुंचे परिजनों के बिलखने से कोहराम मच गया. पुलिस ने दुर्घटना के बाद फरार डंपर चालक की तलाश शुरू की है.
आशा पूर्व गांव के रहने वाले अजय कुमार पाल की सोलह साल की पुत्री प्रांशी ब्राइट एंजिल स्कूल में कक्षा 11 में पढ़ती थी. शुक्रवार को वह साइकिल से स्कूल जा रही थी. अकबरपुर में ओवरब्रिज के पास तेज रफ्तार डंपर की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने उसके परिजनों को सूचना देने के साथ जीवित होने की संभावना जता उसको जिला अस्पताल भेजा. वहा मौजूद डाक्टर ने जांच के बाद उसको मृत घोषित कर दिया. सूचना पर अस्पताल पहुंचे परिजनों को उसकी मौत की जानकारी हुई तो कोहराम मच गया. बेटी की मौत से उसकी मां सुषमा बदहवास हो गई जबकि भाई दुष्यंत व बहनों प्रांजुल, नैनसी व साक्षी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया.
अकबरपुर चौकी प्रभारी विकल्प चतुर्वेदी ने बताया कि दुर्घटना के बाद फरार डंपर चालक की तलाश की जा रही है.
















Leave a Reply