रिज़वान उद्दीन, फतेहपुर।
फतेहपुर के थाना धाता के हिनौता मंझनपुर रोड पर तेज रफ्तार डंपर ने मंगलवार सुबह बाइक सवार मां और बेटे को कुचल दिया. मौके पर ही दोनों की मौत हो गई. हादसे के बाद डंपर छोड़कर चालक भाग निकला. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
हादसा थाना क्षेत्र के किशनपुर चौकी के महेवा-मंझनपुर मार्ग पर सुबह करीब साढ़े 10 बजे हुआ. हादसे में बाइक सवार कौशांबी जिला के टिकरा गांव निवासी नीरज कुमार पांडेय (28) व उनकी मां रानी पांडेय (50) की मौत हो गई.
पुलिस के मुताबिक नीरज अपनी मां को लेकर मंझनपुर दवा कराने जा रहा था. गिट्टियों में फिसलने से बाइक सवार अनियंत्रित होकर गिर पड़े। पीछे से आ रहे डंपर ने दोनों को कुचल दिया. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. सीओ ने बताया कि डंपर पकड़ा गया है. चालक की तलाश की जा रही है.
















Leave a Reply