रिज़वान उद्दीन, फतेहपुर।
फतेहपुर जिले की बिंदकी तहसील के जाफरगंज थाना क्षेत्र के रमदिनवापुर गांव में मंगलवार को पानी पूरी का ठेला लगाने वाले एक नाबालिग ने गांव के ही रहने वाली तीस वर्षीय महिला को चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया.सूचना पर पहुंची फोरेंसिक व पुलिस की टीम जांच पड़ताल में जुट गई है.
मिली जानकारी के अनुसार जाफरंगज थाना के रमदिनवापुर गांव के कंपोजिट विद्यालय के बच्चों में खेलते समय विवाद हो गया था.छुट्टी के बाद मोनू पुत्र राजेश निषाद जो कक्षा सात का विद्यार्थी हैं, ने घर पहुंच कर बताया कि गांव के ही प्रियांशु पुत्र बलबीर निषाद (14 ) ने बिना कारण मेरे पैर में लात मार दी ,मना करने पर मारपीट भी की. वह अपनी मां से शिकायत बता ही रहा था कि उसी समय पानी पूरी का ठेला लगाने वाला प्रियांशु ठेला लेकर निकल रहा था कि मोनू की मां ने उसे रोककर मार पीट का कारण पूंछा तो उत्तेजित हो कर हाथ में चाकू लेकर बच्चे को मारने के लिए दौड़ पड़ा.
मोनू की मां रानी देवी बच्चे को पीछे कर आगे आ गई. प्रियांशु ने रानी देवी(30 ) के गले में तेजी से कई बार चाकू से प्रहार कर दिया. जिससे घटना स्थल में ही महिला की दर्दनाक मौत हो गई.
















Leave a Reply