फतेहपुर में सिरफिरा आशिक पहुंचा लड़की के घर, परिजनों के विरोध पर अपने ही पेट में मार लिया चाकू

Spread the love

रिजवान उददीन, फतेहपुर।
फतेहपुर जिले एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां जेल से छुटने के बाद सिर फिरा आशिक लड़की के घर शादी का बनाने के लिए पहुंच गया फिर क्या था परिजनों के विरोध करने पर युवक ने खुद से पेट में चाकू मार लिया ,जिसे घायलवस्था में जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है जहां हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

सिरफिरे आशिक ने लड़की के पिता पर आरोप लगाते हुए बताया कि शादी की बात कहकर उसने अपने घर धोखे से बुलाया और उसे कमरे में बंदकर जमकर मारपीट की और चाकू से हमला कर दिया. पुलिस की प्रथम दृष्टया की जांच में युवक लड़की के घर दबाव बनाने के इरादे से पहुंचा था और जहां पिता के विरोध करने पर उसने खुद से पेट में चाकू मार ली फिलहाल जिला अस्पताल में युवक का इलाज किया जा रहा है.

फतेहपुर जिले के खागा कोतवाली के सामने नीम टोला निवासी दिव्यांशु (24) जिसका प्रेम संबंध एक युवती के साथ चल रहा था वहीं नाबालिग युवती को शादी की बात कहकर उसे अपने साथ ले गया,जिसके बाद युवती के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने युवक के खिलाफ रेप अपहरण,,छेड़खानी सहित कई अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया था और जेल से 15 दिन पहले छूटकर आने के बाद मंगलवार की शाम शहर के रानी कॉलोनी स्थित लड़की के घर पहुंचकर शादी का दबाव बनाने लगा लेकिन लड़की के पिता के विरोध करने पर युवक ने खुद से पेट में चाकू मार लिया और पूरा आरोप लड़की के पिता पर लगा दिया.

युवक गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है फिलहाल युवक की स्थिति खतरे से बाहर बताया जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *