रिजवान उददीन, फतेहपुर।
फतेहपुर में कोटेदार द्वारा ग्रामीणों से राशन वितरण के दौरान की जा रही घटतौली की शिकायत के बाद जांच करने पहुंची टीम के सामने ही प्रधान और कोटेदार समर्थक आपस में भिड़ गए और हंगामा करने लगे, मामला इतना में ही नहीं रुका जांच करने पहुंचीं जिला पूर्ति विभाग की टीम के हाथों से ग्राम प्रधान वा उनके समर्थकों ने सरकारी कागजात को छीनकर फाड़ दिए. मौके पर मौजूद पुलिस टीम के बीच बचाव के बाद मामला किसी तरह शांत हो पाया,जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वहीं इस मामले सप्लाई इंस्पेक्टर की तहरीर पर ग्राम प्रधान सहित अन्य लोगों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है.
फतेहपुर जिले के थरियांव थाना क्षेत्र के बिलंदा के चकबरारी में कोटेदार द्वारा ग्रामीणों से राशन वितरण के दौरान की जा रही घटतौली की शिकायत डीएम से की थी जिसके बाद जांच करने पहुंची टीम के सामने ही प्रधान और कोटेदार समर्थक आपस में भिड़ गए और हंगामा करने लगे मामला इतना में ही नहीं रुका जांच करने पहुंचीं जिला पूर्ति विभाग की टीम के हाथों से ग्राम प्रधान वा उनके समर्थकों ने सरकारी कागजात को छीनकर फाड़ दिया. मौके पर मौजूद पुलिस टीम के बीच बचाव के बाद मामला किसी तरह शांत हो पाया,जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.
जिला आपूर्ति अधिकारी ( डीएसओ ) सुनील पुष्कर ने बताया कि यह प्रकरण ब्लाक खंड तेलियानी के चक बरारी गांव का है जिसमें प्रधान जी और गांव के कुछ महिलाओं ने कोटेदार के विरुद्ध शुक्रवार को शिकायत की थी जिसके क्रम में एक जांच टीम बनाई गई थी और जांच टीम जांच के लिए मौके पंचायत भवन गई थी वहां पर अपना बयान वगैरह ले रहे थे उसमें गांव के कुछ शरारती तत्वों जो सुनने में आया है कि जो कोटेदार का पुत्र और प्रधान जी वह उनके पक्ष के कुछ लोगों ने उनसे छीना झपटी करके उनके बयान वगैरा छीनने का मामला संज्ञान में आया है उस संबंधित में क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षक ने थाने में तहरीर दी है उनके विरूद्ध कार्रवाई के लिए.
















Leave a Reply