फतेहपुर में छात्राओं से छेड़खानी को लेकर हिन्दू संगठनों का हंगामा, पुलिस ने प्रिंसिपल को किया अरेस्ट

Spread the love

रिज़वान उद्दीन, फतेहपुर।
फतेहपुर के ललौली थाना क्षेत्र के दसौली गांव में बने माध्यमिक विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं के साथ समुदाय विशेष के लड़को द्वारा छेड़खानी और अश्लीलता किये जाने और प्रिंसिपल द्वारा कोई एक्शन ना लिए जाने और इन लड़कियों को डांटने और इन्हें ही कसूरवार ठहराए जाने से हिन्दू संगठनों में उबाल आ गया जिसके परिणामस्वरूप इन लोगों ने स्कूल में जमकाए हंगामा काटा जिसके बाद पुलिस हरकत में आयी और प्रिंसिपल के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार करते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

आपको बता दें कि जिले के असोथर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य शशि कुमार कश्यप ने आरोप लगाते हुए थाने में लिखित शिकायत पत्र देते हुए आरोप लगाया कि माध्यमिक विद्यालय में पढ़ने वाले 5 छात्र जो कि स्कूल के दीवार पर गंदे गंदे चित्र बना दिया था जिसको बच्चों के मदद से पानी डालकर साफ करा दिया गया था और माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य गयासुद्दीन से किया तो उन्होंने बच्चों को डांटने के बजाए उन लड़कों को और बढ़ावा देने का काम करने लगे. इस बीच कुछ लोग मेरे पास आकर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी.

पीड़ित छात्राओं ने आरोप लगाया कि साथ में पढ़ने वाले लड़के स्कूल के दीवार पर गंदे गंदे चित्र बनाकर हम लोगों के साथ छेड़खानी करते हैं और जब हम लोगों ने प्रधानाचार्य गयासुद्दीन से लड़कों की शिकायत किया तो लड़कों पर कोई कार्यवाही न करते हुए हम छात्राओं की पिटाई कर दी.

इस बाबत पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने बताया कि जनपद फतेहपुर के ललौली थाना क्षेत्र मे पुलिस को यह सूचना प्राप्त हुई की एक जूनियर हाई स्कूल कुछ बच्चियों के साथ उनके पढ़ने वाले छात्रों द्वारा दुर्व्यवहार किया गया है. जब बच्चियों द्वारा यह शिकायत प्रधानाचार्य से की गयी तो उनके द्वारा भी कोई कार्यवाही नही की गयी और इनके द्वारा भी दुर्व्यवहार किया गया प्रकरण मे सुसंगत धाराओ मे मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया और प्रधानाचार्य को गिरफ्तार कर लिया गया है सभी पक्षों की गंभीरता से जांच कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *