किदवईनगर में बेकाबू कार ने मारी स्कूटी में टक्कर: महिला की मौत, बेटी की हालत गंभीर

Spread the love

कानपुर के किदवई नगर में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला. बेकाबू कार ने स्कूटी सवार महिला व उसकी बेटी को टक्कर मार दी. हादसे में महिला की मौत हो गई। जबकि बेटी की कूल्हे की हड्डी टूट गई. कार नाबालिग लड़के बिना लाइसेंस के चला रहे थे. स्थानीय लोगों के मुताबिक कार में दो लड़कियां भी थीं, सभी नाबालिक थे. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की.

100 से ज्यादा रफ्तार में थी नाबालिग के हाथों में कार

बांके बिहारी इन्क्लेव MIG डब्ल्यू ब्लॉक केशन नगर निवासी अनूप मिश्रा ने बताया- 2 जुलाई की दोपहर 3 से 4 बजे के बीच उनकी पत्नी भावना मिश्रा और बेटी मेधावी मिश्रा स्कूटी से मार्केट जा रही थीं. इस दौरान साकेत नगर में तेज रफ्तार कार ने स्कूटी में इतनी तेज टक्कर मारी की मां-बेटी गंभीर रूप से घायल हो गईं. महिला ने हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया जबकि बेटी के हाथ-पैर और कूल्हे की हड्‌डी टूट गई और गंभीर रूप से घायल हैं.

किदवई नगर एसओ ने बताया- कार सवार दोनों नाबालिग छात्रों को मौके से हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. उनके परिवार के लोगों को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है. मामले में गंभीर धाराओं में FIR दर्ज की गई है.

कार से गर्लफ्रेंड को लेकर घूमने निकले थे

ACP बाबूपुरवा अमरनाथ यादव ने बताया- कार चला रहा नाबालिग मदर टेरेसा स्कूल किदवई नगर का छात्र है. छात्र के साथ उसका दोस्त और दो नाबालिग छात्राएं थीं. ये चारों छात्र शुक्रवार को स्कूल बंक करके घूमने निकले थे. किदवई नगर थाना क्षेत्र की साकेत नगर रोड पर 100 से ज्यादा रफ्तार में गाड़ी दौड़ा रहे थे.

हादसे के दौरान कार सवार चारों छात्र मामूली रूप से चुटहिल हुए. पब्लिक ने चारों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया था. पुलिस ने गाड़ी चला रहे नाबालिग की पहचान सेन पश्चिम पारा थाना क्षेत्र निवासी अशोक कुमार मौर्य के बेटे के रूप में हुई है.

इन धाराओं में दर्ज हुई FIR

मामले में किदवई नगर पुलिस ने मृतका के पति अनूप मिश्रा की तहरीर पर नाबालिग के खिलाफ गैर इरादतन हत्या, उतावलेपन से गाड़ी चलाकर दूसरे की जान को खतरे में डालने, संपत्ति को नुकसान पहुंचाने समेत अन्य गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है. आरोपी छात्र के पिता को भी हिरासत में पुलिस ने लिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *