कानपुर कमिश्नरेट के अरौल थाना क्षेत्र अंतर्गत पिहानी मजबूत नगर गांव में बिजली के बकाये को लेकर कनेक्शन काटने गए विद्युत विभाग के कर्मचारियों को बकायेदार ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. बीच-बचाव करने वाले जेई को भी लात-घुसे से मारा-पीटा गया.
विद्युत विभाग के जेई द्वारा एकमुश्त समाधान योजना के तहत गांव में लगाया गया था कैम्प जिसके एवज में बकायेदार पर 20 हज़ार बाकी निकल रहे थे जिसे जमा करने से वह इंकार कर रहा था और इसी को लेकर बिजली कर्मचारी कनेक्शन काटने लगे तो बकायेदार मारपीट पर उतारू हो गया. जेई ने अरौल थाने में शिकायत कर कार्रवाई की माँग की है.
















Leave a Reply