कानपुर की मेयर प्रमिला पांडेय का मंदिर अभियान जारी, सुबह-सुबह पहुंची डिप्टी पड़ाव मंदिर

Spread the love

कानपुर में बंद मंदिरों को खुलवाने का BJP मेयर प्रमिला पांडेय का अभियान जारी है. रविवार सुबह मेयर डिप्टी पड़ाव स्थित बंद मंदिरों को खुलवाने पहुंची. 2 कंपनी PAC और 5 थानों की फोर्स इस दौरान उनके साथ रही. मेयर करीब 100 मीटर तंग गलियों से होते हुए मंदिर के बाहर तक पहुंची तो देखा कि मंदिर के आसपास कब्ज़ा किया गया है. इसके बाद मेयर प्रमिला पांडेय मंदिर के अंदर गयीं और पूजा-अर्चना की. यहाँ मंदिर को बचाने के लिए एक हिन्दू परिवार ने चारों तरफ घर बनाकर मंदिर को कवर क्र रखा रखा था.

मेयर ने कहा कि बंद मंदिरों को खोला जाएगा और इनमें पूजन भी किया जाएगा. बता दें मेयर का यह तीसरा अभियान है. इससे पहले 19 दिसंबर, 23 दिसंबर को भी मंदिरों से कब्जा हटवाया था.

चारों तरफ मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र

भारी पुलिस फोर्स के साथ महापौर अंदर दाखिल हुई तो मंदिर पूरी तरह सुरक्षित मिला. पूरा परिवार मिलकर मंदिर को सुरक्षित रखे हुए है. आसपास मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र है. मंदिर के अंदर सभी देवी-देवता सुरक्षित मिले और हिंदू परिवार मंदिर का रोजाना पूजन-अर्चन करता है. महापौर ने कहा कि अवैध निर्माण किया गया है. इसे तोड़ा जाएगा.

मंदिर बचाने के लिए बनाया घर

मंदिर की देखरेख करने वाले आदर्श तिवारी ने बताया-मंदिर करीब 100 साल पुराना है. ये पूरा मुस्लिम एरिया है. मंदिर की रक्षा करने के लिए आसपास दुकान और मकान बनाया है. ये नहीं बनाते तो मंदिर भी न बचता. मंदिर का गुंबद भी पूरी तरह सुरक्षित है। मंदिर का स्थान पूरी तरह बचाकर रखा गया है.

चारों तरफ हुआ अवैध अतिक्रमण

मंदिर के चारों तरफ अवैध अतिक्रमण किया गया है. लोगों का कहना है कि मंदिर आने-जाने के लिए पहले बड़ा रास्ता हुआ करता था. लेकिन अब मंदिर के आगे मात्र 5 फीट चौड़ा संकरा रास्ता ही बचा है. आगे बड़ी मार्केट का निर्माण कर दिया गया है.

महापौर बोलीं- अवैध कब्जे अपने से छोड़ दिया तो ठीक नहीं तो हमें गिराना पड़ेगा

डिप्टी पड़ाव स्थित मंदिर पर पहुंची मेयर ने कहा- यहां पर भी पूरा कब्जा है. जब सभी मंदिरों को तुड़वाकर ठीक कराएंगे तो उसमें ये मंदिर भी शामिल है. फोटो करवाकर अधिकारियों को बता दिया. जो अवैध हैं वो हटेंगे. अगर अपने से छोड़ दिया तो ठीक है नहीं तो हमें गिराना पड़ेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *