सैनिक मित्र फाउंडेशन के वार्षिक मिलन सम्मान समारोह में संगठित होने का आह्वान

Spread the love

दिलीप मिश्रा, कानपुर।
सैनिक मित्र फाउंडेशन का रिटायरमेंट कर्मचारियों का वार्षिक मिलन सम्मान समारोह चकेरी में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें पूर्व न्यायाधीश डाक्टर आर एन सिह ने शिरकत किया. उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि अगर हम संगठित होकर कार्य करते हैं तो हमको निश्चित सफलता मिलेगी. हमारे सैनिकों अवकाश के बाद से विभिन्न समस्याओ से जूझ रहे हैं हमारे संगठन के द्वारा उनकी समस्याओ का निदान किया जाता है.

रिटायर्ड के बाद भी सैनिक समाज सेवा में लगा रहता है. रिटायर्ड सैनिक अफसर भानू प्रकाश शुक्ला ने गीत ओठों पर सच्चाई रहती है गाकर आये अतिथियों को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया. सन 2019 में संस्था का गठन हुआ था हम सबने मिलकर संस्था को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया, आज संगठन में समाज सेवी व वरिष्ठ सैनिकों ने जुड़कर संस्था को एक नया आयाम तक पहुंचाने की कोशिश किया है. समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले मनोज यादव, अनुरूद कुशवाहा,शीतेष सिंह, दिलीप कुमार मिश्रा आदि का माल्यार्पण कर स्वागत व अभिनन्दन किया। मंच का संचालन के के शुक्ला ने किया.

कार्यक्रम की अध्यक्षता आर वी सिंह ने किया. इसमें प्रमुख रूप से दलजीत सिंह चौहान, बलराम सिंह, राकेश शुक्ला, ललित द्विवेदी, शिव प्रसाद, राम प्रकाश यादव, निवर्तमान पार्षद मनोज यादव राजा भैया आदि लोग मौजूद रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *