कानपुर के चकेरी थानांतर्गत अहिरवां में विवाद ने आरोपित ने पान मसाला दुकानदार की गर्दन पर कांच से वार कर दिया. जिससे दुकानदार की उपचार के दौरान मौत हो गयी. वहीं पुलिस ने मृतक के चचेरे भाई की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया है.
एडीसीपी पूर्वी मनोज पांडे कि अहिरवां के यादव नगर निवासी 20 वर्षीय हर्ष शर्मा की पुराने एयरपोर्ट के पास पान की दुकान है. परिवार में मां शांति व बड़ी बहन पूनम है. चचेरे भाई विकास ने बताया कि रविवार रात मवइया मोड़ निवासी दबंग इशू यादव भाई की दुकान पर आया और हर्ष से सिगरेट मांगी. सिगरेट देने में देरी हो गई तो ईशू ने गाली-गलौज शुरू कर दी. इसका विरोध करने पर बात इतनी बढ़ गई कि दबंग ईशू यादव ने दुकानदार हर्ष को दुकान से खींच लिया और मारपीट शुरू कर दी.

इस बीच इशू ने पास में पड़े कांच के टुकड़े से हर्ष की गर्दन पर हमला कर दिया और भाग निकला जिससे हर्ष लहुलुहान हो गया। इलाकाई लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने हर्ष को कांशीराम अस्पताल भेजा. हालत गम्भीर होने पर उसे हैलेट अस्पताल रेफर किया गया जहां पर देर रात हर्ष की इलाज के दौरान मौत हो गयी.
थाना प्रभारी अशोक दुबे ने बताया कि चचेरे भाई विकास की तहरीर पर ईशू यादव के खिलाफ हत्या की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपित की तलाश की जा रही है. वहीं इकलौते बेटे की मौत से मां शांति व बहन का रो-रोकर बुरा हाल है.
















Leave a Reply