कानपुर के ग्वालटोली थाना क्षेत्र के परमट घाट में आज सोमवती अमावस्या स्नान पर स्टीमर से सवारियां लाने-ले जाने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी. गंगा पार से आए दर्जनों दबंगो व महिलाओं ने दूसरे पक्ष पर किया हमला और जमकर चलाये लाठी डंडे.

यही नहीं वीडियो बना रहे वहा खड़े लोगों को भी दबंगों ने जमकर पीटा जिसमे तीन-चार लोग घायल हो गए. पीड़ित पक्ष ने आरोप लगाया कि परमट के रहने वाले कुछ दबंगों के कहने पर ही हमला हुआ था इस बाबत पुलिस से बात नहीं हो सकी.
















Leave a Reply