बांदा में भीषण सड़क हादसा, बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में 2 की मौत; एक घायल

Spread the love

बांदा जिले में दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर हो गई. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसा इतना भयावह था कि दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए और सवार सड़क पर बिखर गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया.

घटना पैलानी थाना क्षेत्र के डेरा गांव के पास हुई. जानकारी के मुताबिक, शहर कोतवाली क्षेत्र का रहने वाला 34 वर्षीय अर्पित अपने सहयोगी गुफरान के साथ बाइक से एक कॉलेज में सीसीटीवी लगाने जा रहा था. इसी दौरान पैलानी थाना क्षेत्र के डेरा गांव के पास बाइक सवार रामभवन से उसकी बाइक की जोरदार टक्कर हो गई. हादसे के बाद तीनों सड़क पर गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया.

माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल

आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने घायलों को सीएचसी जसपुरा पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने अर्पित को मृत घोषित कर दिया. रामभवन को जिला अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन वहां भी डॉक्टर उसे बचा नहीं सके. गुफरान की हालत गंभीर होने पर उसे हायर सेंटर कानपुर रेफर कर दिया गया. अर्पित अपने परिवार का इकलौता बेटा था. बेटे का शव देखकर माता-पिता सदमे में हैं और उनका रो-रोकर बुरा हाल है.

मामले में DSP ने कही ये बात

डीएसपी अजय कुमार सिंह ने बताया कि हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है और तीसरे को गंभीर हालत में कानपुर रेफर किया गया है. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि हादसा बाइक की तेज रफ्तार और क्रॉसिंग के दौरान हुई लापरवाही के कारण हुआ है. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *