नवाबगंज में ज्वैलर्स के घर के नीचे दुकान से 1.25 करोड़ की चोरी, आधा किलो सोना, 1.25 लाख गया

Spread the love

कानपुर में ज्वैलर्स की दुकान से ताले तोड़कर चोरों ने 1.25 करोड़ के गहने पार कर दिए. कारोबारी परिवार संग गुमटी में साली के यहां रुके थे. मंगलवार सुबह दुकान खोलने पहुंचे, तब घटना की जानकारी हुई. पुलिस मौके पर पहुंची. डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम को बुलाकर जांच कराई. घटना नवाबगंज थानांतर्गत सराफा बाजार की है.

रात में दुकान बंदकर गए थे

ज्वैलर्स जुगल किशोर का तीन मंजिला मकान है. मकान के ग्राउंड फ्लोर पर ‘श्री स्वामी दरबार हरी शकंर सर्राफ के नाम से उनकी दुकान है. जुगुल किशोर के मुताबिक, गुमटी में उनकी साली काजल रहती है. जो वर्तमान में प्रेग्नेंट है. उनकी पत्नी नैना 28 दिसम्बर से नैना के यहां उनकी देखभाल करने के लिए रुकी हुई है. नैना के साथ उनके बच्चे विवान (10), कुंज (1) भी उनके साथ वहीं रह रहे हैं. इधर, जुगल भी दुकान बढ़ाकर जाते थे और रात में घर आ जाते थे. सोमवार को भी वो साली के यहां गए थे। ठंड ज्यादा होने के कारण पत्नी के कहने पर वहीं रुक गए थे. सुबह जब वो दुकान आए चोरी की जानकारी मिली.

शटर का ताला बंद था

जुगुल किशोर के शटर का ताला ठीक था. उन्होंने उसे खोला अंदर घुसे, तो सब बिखरा पड़ा था. जुगुल किशोर के मुताबिक, उनके घर के बगल में खाली प्लाट है. चोर वहीं से उनकी छत पर पहुंचे. ताले तोड़ते हुए दुकान तक घुस आए. दुकान से आधा किलो सोना और लगभग 1.25 लाख रुपए नकदी मौजूद थी. वो सब ले गए.

भगवान को भी नहीं छोड़ा

जुगुल किशोर के छोटे भाई ऋषभ ने बताया-भगवान के सोने के सिक्के थे. सोने के तार से उनके कपड़े तैयार किए गए थे चोरों ने वो भी नहीं छोड़ा. इंस्पेक्टर नवाबगंज दीनानाथ मिश्रा ने बताया कि सीसी टीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं. एक कैमरे में कुछ आकृति दिखी है. पुलिस जल्द मामले का खुलासा कर चोर को गिरफ्तार करेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *