Advertisement

बांदा-महोबा में इस कड़ाके की ठंड से बचने के लिए गोवंश खोज रहा है आशियाना

Spread the love

योगी सरकार गौशालाओं को आदर्श बनाने की बातें कर रही है वहीं गौशाला के अंदर एक भी ऐसी व्यवस्था नहीं जो गोवंश को बचाया जा सके बांदा जनपद की सदर तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत चहितारा गांव में संचालित अस्थाई गौशाला का हाल बेहाल है. गौशाला में एक भी कर्मचारी उपस्थित नहीं मिला गौशाला के बाहर से ताला लगा हुआ मिला गोवंश भूख के कारण बिलख रहे हैं.

बांदा में विश्व हिंदू महासंघ गौरक्षा समिति के अध्यक्ष महेश प्रजापति ने बताया कि गोवंश को सिर्फ सूखी पराली खिलाई जा रही है. विश्व हिंदू महासंघ गौरक्षा समिति अध्यक्ष महेश प्रजापति ने आरोप लगाते हुए कहा कि क्षेत्रीय जिम्मेदार अधिकारी के खिलाफ ऐसी व्यवस्थाओं को लेकर कार्रवाई होनी चाहिए. आखिर कार जिम्मेदार अधिकारी इन पर कब करेंगे कार्यवाही?

ऐसी ही कुछ तस्वीर महोबा जनपद की भी है. महोबा के सुगिरा ग्राम पंचायत की गौशाला में गायों की स्थिति दयनीय है. गौशाला में गाय खून के आंसू रो रही हैं. गौशाला गायों के लिए अभिशाप बनी है जिसकी तस्वीर रूह कंपा देने वाली है. कई दिनों से गौशाला के अंदर गायों के शव पड़े है. कई गाय इतने दर्द में है कि उनकी आंखों से आंसू नहीं खून निकल रहा है. कड़ाके की ठंड में कांपती गायें अपनी जिंदगी की आखिरी सांसें गिन रही हैं. शासन द्वारा गोवंश की रक्षा और उनके भरण-पोषण के लिए दिए गए दिशा-निर्देश यहां निष्प्रभावी साबित हो रहे हैं.

कुलपहाड़ तहसील के सुगिरा गांव की गौशाला में भीषण ठंड में गिरती ओस, सर्द हवाएं और उचित देखभाल के अभाव में गायों का जीवन खतरे में है. खुले आसमान के नीचे गायों को ठंड से बचाने के लिए कोई व्यवस्था नहीं ,जमीन में गोबर और गंदगी कई महीनों से साफ तक नहीं हुई. गोबर कीचड़ के कारण गाय एक मिनट भी जमीन पर नहीं बैठ नहीं पाती. भीषण ठंड से बचाव के लिए एक छोटे से कमरे में सैकड़ा भर गाय घुस जाती है जो बाहर रह जाती ही उनकी ठंड से मौत हो जाती है. गायों की गंभीर शारीरिक स्थिति साफ बताती है कि उन्हें भरपेट चारा भूसा भी नहीं मिल पा रहा.

हालात यह हैं कि कई गायें उठने तक की स्थिति में नहीं हैं। वहीं आधा दर्जन गायों के शव भी गौशाला में पड़े हुए है. गौशाला में गायों की गंभीर स्थिति को देखकर ग्रामीण बेहद चिंतित हैं और गौशाला की स्थिति सुधारने की मांग कर रहे है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *