बुमराह ने रचा नया कीर्तिमान: जीता ‘सर गारफील्ड सोबर्स अवॉर्ड’, बने ICC क्रिकेटर ऑफ द ईयर

Spread the love

भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इतिहास रच दिया है. वह प्रतिष्ठित ‘सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी’ पाने वाले भारत के पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं.बुमराह को बेहतरीन प्रदर्शन के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के साल के सर्वश्रेष्ठ पुरुष क्रिकेटर (ICC men’s Cricketer of the Year) चुना गया. उन्होंने खेल के सबसे लंबे और सबसे छोटे प्रारूप में प्रतिद्वंद्वियों पर दबदबा बनाया.

31 साल के बुमराह ने हैरी ब्रूक (इंग्लैंड), ट्रेविस हेड (ऑस्ट्रेलिया) और जो रूट (इंग्लैंड) जैसे स्टार खिलाड़ियों को पीछे छोड़कर पुरुष क्रिकेट का शीर्ष सम्मान हासिल किया.

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 पर काबिज बुमराह  सबसे तेज 200 टेस्ट विकेट तक पहुंचने वाले भारतीय तेज गेंदबाज हैं. उन्होंने यह उपलब्धि 20 से कम की गेंदबाजी औसत के साथ हासिल की है, जो क्रिकेट इतिहास में सर्वश्रेष्ठ है.

इस तेज गेंदबाज की प्रतिभा आईसीसी टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में भी झलकी, जहां उन्होंने 900 अंकों का आंकड़ा पार किया और साल का अंत रिकॉर्ड तोड़ 907 अंकों के साथ किया – जो इतिहास में किसी भी भारतीय गेंदबाज के लिए सर्वाधिक है.

बुमराह से पहले भारत की ओर से यह ट्रॉफी  राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, रविचंद्रन अश्विन और विराट कोहली (2 बार) जीत चुके हैं. लेकिन यह पहली बार हुआ है क‍ि क‍िसी भारतीय तेज गेंदबाज ने इस प्रत‍िष्ठ‍ित अवॉर्ड को अपने नाम किया. 

भारत की ओर से ICC मेन्स क्रिकेटर ऑफ ईयर जीतने वाले ख‍िलाड़ी

2004: राहुल द्रविड़

2010: सचिन तेंदुलकर

2016: रविचंद्रन अश्विन

2017, 2018: विराट कोहली

2024: जसप्रीत बुमराह

जसप्रीत बुमराह ने साल 2024 में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए थे. बुमराह ने पिछले साल कुल 13 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 14.92 के औसत से 71 विकेट चटकाए. बुमराह 32 विकेट्स के साथ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे.

बुमराह ने घरेलू और विपक्षी टीमों के मैदानों पर खुद को साबित किया है. इस दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने घरेलू मैदान पर इंग्लैंड और बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने में अहम भूमिका निभाई थी. 

इसके अलावा विदेशी जमीन पर साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धांसू प्रदर्शन किया था. हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम बॉर्डर-गावस्कर सीरीज नहीं जीत सकी थी. मगर बुमराह ने इस 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा 32 विकेट चटकाए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *