रिमझिम इस्पात पर फिर छापेमारी: आयकर विभाग की टीमें कंपनी के दफ्तर पहुंचीं, सील अलमारी खोली

Spread the love

रिमझिम इस्पात कंपनी पर 2 माह बाद आयकर विभाग ने फिर से छापेमारी की है. विभाग की दो गाड़ियों से करीब 8 से 10 अधिकारी कंपनी के नवाबगंज स्थित मुख्यालय पहुंचे. अधिकारियों के अचानक पहुंचने से कंपनी में फिर से हड़कंप मच गया.

सील अलमारी को खोला गया: सूत्रों के मुताबिक 2 माह पहले हुई छापेमारी के दौरान कुछ अलमारियां टीमों द्वारा सील गई थीं. इन सील को खोलने के लिए आयकर विभाग की टीमें पहुंचीं हैं. विभागीय अधिकारियों के मुताबिक अलमारी में स्टेशनरी मिली है. हालांकि कुछ अन्य डॉक्यूमेंट मिलने की भी सूचना है.

 2 माह पहले 15 ठिकानों पर हुई थी छापेमारी:  दिसंबर माह में लोहा, स्टील व स्क्रैप की प्रमुख कंपनी रिमझिम इस्पात व उससे जुड़े कारोबारियों के ठिकानों पर आयकर विभाग ने 15 ठिकानों पर छापेमारी की थी. कानपुर, उन्नाव, हमीरपुर, गाजियाबाद, नोएडा समेत कई शहरों में कंपनी मालिक के आवास, कॉरपोरेट कार्यालय, अलग-अलग शहरों में संचालित फैक्ट्रियों में जांच करीब 10 दिनों तक जांच की गई थी.

बोगस कंपनियां मिलीं: छापेमारी के इस दौरान ढाई करोड़ नकद, 300 करोड़ की फर्जी खरीद-फरोख्त के अलावा 80 से अधिक मुखौटा कंपनियां बनाकर वित्तीय हेराफेरी का खेल सामने आया था. अलग-अलग प्रदेशों में फैली अरबों की संपत्तियों के साक्ष्य भी मिले थे. इनमें से कई बेनामी संपत्तियां भी मिली, अब इस मामले में डॉक्यूमेंट की जांच पड़ताल की जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *