0 1 min 4 mths
Spread the love

कानपुर देहात के मूसानगर में मुगलरोड पर गुरुवार दोपहर को अकबराबाद और नगीना मोड़ के बीच दूध प्लांट के सामने तेज रफ्तार कंटेनर ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी. दोनों युवकों के कंटेनर के पिछले टायरों में फंसकर 20 मीटर घिसटने से मौत हो गई जबकि मासूम गंभीर रूप से घायल हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती करवाकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. 

सट्टी थाना क्षेत्र के दिबैर की मड़ैया निवासी शिवकुमार (25) चचेरे भाई संदीप उर्फ बीपी सिंह (18) पुत्र संतोष के साथ बाइक से हमीरपुर के कुरारा थाना क्षेत्र के मनकी निवासी बहनोई सुनील के यहां गए थे। गुरुवार को वह भांजी जान्हवी (7) को साथ लेकर घर के लिए निकले थे. दोपहर दो बजे मुगल रोड पर मूसानगर थाना क्षेत्र के अकबराबाद- नगीना मोड़ के बीच स्थित दूध प्लांट के सामने पहुंचने पर भोगनीपुर की ओर से आ रहे कंटेनर ने बाइक में टक्कर मार दी.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे के बाद भागने की कोशिश में दोनों चचेरे भाई कंटेनर के पिछले पहियों में फंसकर 20 मीटर तक घिसट गए. इससे दोनों की मौत हो गई. जबकि मासूम गंभीर रूप से घायल हो गई। युवकों के टायर से अलग न होने पर चालक व क्लीनर कंटेनर छोड़कर मौके से भाग निकले. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल मासूम को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया. मौके पर पहुंचे परिजन रो- रोकर बेहाल हैं. थानाध्यक्ष राम सिंह ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर कंटेनर को कब्जे में लिया गया है. मौके से भागे चालक की तलाश की जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Somewhere in news