‘मैंने लोगों को बहुत तकलीफ दी है, हमसे सभी लोग परेशान रहते हैं. इसलिए अब हमेशा के लिए जा रहा हूं. किसी को कोई दर्द नहीं होगा, मेरी वजह से…आइ एम वेरी सॉरी, मेरी सूचना सबसे पहले अमित पांडेय को दे दी जाए. ये लिखकर कानपुर में एजुकेशनल काउंसलर ने होटल के अंदर सुसाइड कर लिया.
होटल का कर्मी चेकआउट के समय आया, आवाज दी. कोई रिस्पांस न आने पर खिड़की से झांका. तो बेड पर संदिग्ध हालात में लेटे मिले. पुलिस को बुलाया। रूम का दरवाजा तोड़कर शव निकाला. उसे उर्सला भिजवाया गया. पुलिस-फॉरेंसिंक टीम को कमरे से एक नोट मिला. प्रारंभिक जांच में जहर खाकर जान देने की आशंका है. वहीं, होटल से पत्नी को आखिरी बार वीडियो कॉल की थी. ये घटना मंगलवार देर रात 2 बजे की है.
15 साल से किराए पर रह रहे थे आनंद
सिद्धेश्वर नगर IIT शिवपुरी सीपरी बाजार झांसी निवासी आनंद कुमार श्रीवास्तव (47) यहां अर्रा में 15 साल से किराए के मकान में रह रहे थे. आनंद के परिवार में पत्नी प्रिया है। इनके कोई संतान नहीं थी.
प्रिया के पिता चन्द्रभान ने बताया-2023 में आनंद और प्रिया की शादी हुई थी. आनंद कोचिंग भी चलाते थे. कुछ यूनिवर्सिटी से सम्पर्क में थे तो वहां एडमिशन कराने के लिए काउंसलर भी थे.
13 फरवरी को काम बताकर निकले थे
चन्द्रभान ने बताया-13 फरवरी को आनंद घर से छतरपुर यूनिवर्सिटी किसी काम से जाने की बात कहकर निकले थे. 15 फरवरी को उन्होंने वापस आने के लिए कहा था.
15 फरवरी को आनंद से बात भी हुई, तो उन्होंने कहा कि वो परसौली नई बस्ती में जाम में फंसे हैं. जल्दी आ जाएंगे. इसके बाद परिवार वालों ने ध्यान नहीं दिया.
घंटाघर के होटल में पहुंच गए
घर न जाकर 16 फरवरी को आनंद घंटाघर स्थित होटल स्वामी पहुंच गए. वहां आईडी के तौर पर उन्होंने अपना आधार कार्ड दिया, जिसमें झांसी का पता दर्ज था. इस पर होटल प्रबंधन ने उन्हें कमरा दे दिया.
कमरा नंबर-105 में वो रहने लगे। ACP कलक्टरगंज ने बताया कि 17 को आनंद की अपनी पत्नी से वीडियो कॉल पर बात भी हुई थी ऐसी जानकारी मिली है, उस दौरान भी उसने किसी प्रकार की समस्या के बारे में कोई जानकारी नहीं दी.
24 घंटे बाहर नहीं निकला तो हुई शंका
17 फरवरी की शाम को होटल प्रबंधन ने आखिरी बार आनंद को देखा था. उसके बाद नहीं देखा जब वो 18 फरवरी को जब पूरे दिन वो कमरे में नहीं निकला. तब देर रात लगभग डेढ़ बजे होटल प्रबंधन को शक हुआ.
गेट खटखटाया गया कोई आवाज नहीं आई. तब पुलिस को सूचना दी गई। हरबंशमोहाल पुलिस मौके पर रात 2 बजे पहुंची.
पढ़िए हूबहू सुसाइड नोट
मेरी सूचना सबसे पहले अमित पाण्डेय को दे दी जाए. सभी लोगों को मैंने तकलीफ दी वेरी सॉरी। हमसे सभी लोग परेशान थे वैरी सॉरी. मैंने अच्छा आदमी नहीं हूं, लगता है। अब जा रहा हूं, किसी को कोई दिक्कत नहीं होगी.
पुलिस ने सुसाइड नोट अपने कब्जे में ले लिया. हरबंशमोहाल इंस्पेक्टर विक्रम सिंह के मुताबिक, मौके से एक बीयर का खाली कैन मिला है.

आनंद के बहनोई आलोक श्रीवास्तव
साढ़ू भाई से भी पूछताछ करेगी पुलिस
हरबंशमोहाल पुलिस के मुताबिक, अमित पांडेय मृतक के साढ़ू भाई है. आनंद की पत्नी प्रिया की बड़ी बहन प्रियंका से अमित की शादी हुई है. इसके अलावा एक साला आयुष है. वहीं, आनंद के अपने परिवार में पिता जवाहर श्रीवास्तव के अलावा भाई आदित्य और दो बहने शिखा और नम्रता है.
दिसम्बर में झांसी होकर आया था
आनंद के बहनोई के मुताबिक, वो दिसम्बर में झांसी गया था. उस वक्त उसकी छोटी बहन आई हुई थी. उस दौरान भी आनंद परिवार के सभी लोगों से मिला. मगर किसी प्रकार की समस्या के बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं दी थी. बहनोई के मुताबिक, उसने इतना बड़ा कदम क्यों उठा लिया. इसके बारे में कोई जानकारी नहीं. आनंद की ससुराल कानपुर में ही है. वो कई सालों से अलग घर लेकर यही रह रहा है.
ACP कलक्टरगंज आशुतोष सिंह ने बताया कि मामले में पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. परिजन जो भी तहरीर देते हैं. रिपोर्ट दर्ज कर मामले में विवेचना होगी.
















Leave a Reply